गोवा : कौन बनेगा गोवा का अगला मुख्यमंत्री, गतिरोध जारी

0
मनोहर पर्रिकर

रविवार को गोवा के लोकप्रिय सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया. पर्रिकर के निधन के बाद गोवा की राजनीति में सियासी शून्यता आ गई है. गोवा का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों में गतिरोध बना हुआ है.

गोवा में बीजेपी विधायक माइक लोबो के मुताबिक मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य के अगले सीएम के नाम पर सहमति अभी नहीं बन पाई है. बीजेपी के सहयोगी दलों में भी अगले सीएम को लेकर गतिरोध बना हुआ है. रविवार को मनोहर पर्रिकर का पणजी के पास उनके निजी आवास पर रविवार शाम निधन हो गया था, सोमवार को उनका पणजी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पर्रिकर एक साल से अग्नाशय संबंधी कैंसर से जूझ रहे थे. पर्रिकर के निधन के बाद गोवा पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गोवा में बीजेपी विधायकों की बैठक में बेनतीजा रही. रातभर चली बैठक के बाद लोबो ने कहा,

‘सुदीन धवलीकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जबकि भाजपा चाहती है कि गठबंधन का नेता उसके खेमे का होना चाहिए. हम किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाए.’

PTI के खबर के मुताबिक बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी राज्य में बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी दलों के बीच कोई आम सहमति हासिल नहीं कर सके. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदीन धवलीकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. इस संकट का समाधान जल्द निकालने की बात बीजेपी कह रही है. लोबो ने कहा कि भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए विश्वजीत राणे और प्रमोद सावंत के नाम सुझाए हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *