महर्षि यूनिवर्सिटी ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित, रोजगार परक शिक्षा का लिया संकल्प

0

महर्षि युनिवर्सिटी ने किया “ग्लोबल लीडर्स अवार्ड्स और एजुकेटर्स कांफ्रेंस 2023” का आयोजन

महर्षि युनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित होटल क्राउन प्लाजा में “ग्लोबल लीडर्स अवार्ड्स और एजुकेटर्स कांफ्रेंस 2023” का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश भर से आए हुए शिक्षाविदों ने “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” पर अपने विचार रखे, इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले और स्टूडेंट्स की शैक्षिक जरूरतों को समझने वाले शिक्षाविदों के साथ कई विषयों पर चर्चा भी की गई ।

इस दौरान बीजेपी के सदस्य विधान परिषद श्री श्रीचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्रीचंद शर्मा ने भारत के विश्व शिक्षा में योगदान पर भी अपने विचार रखे साथ ही ये बताया कि कैसे विश्व के अनेक देशों ने हम से हमारी प्राचीन पद्धतियों को सीख अपना विकास किया है, फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र की पद्धति रही हो ।

महर्षि युनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. (डॉ.) भानु प्रताप सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन और इतने शिक्षाविदों को सम्मानित करने का मौका मिलना भी हमारी यूनिवर्सिटी के लिए बहुत मायने रखता है। इस कार्यक्रम में देश भर से आए हुए शिक्षण संस्थाओं के डायरेक्टर और प्रिंसिपल्स को सम्मानित किया गया ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *