दिल छू लेंगी टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन और उनके बेटे की ये तस्वीरें

All Pics- Sachin kumar
& टीवी के शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. जीहां टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों अपने काम से छुट्टी लेकर अपमे बेटे के साथ वक्त बिता रही हैं.

जनवरी में सौम्या ने बेटे मिरान को जन्म दिया है. सौम्या ने मिरान के साथ पहला फोटोशूट कराया जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. सौम्या के बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं.

टीवी शो की गोरी मैम ने अपने बेटे के साथ जो फोटोशूट करवाया है उसमें सौम्या और उनके बेटे के मासूमियत भरे अंदाज की ये तस्वीरें बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ बयां कर रही हैं. तस्वीरों को सौम्या के फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

फोटोग्राफर सचिन कुमार द्वारा शूट की गई ये तस्वीरें हर किसी को निहारने पर मजबूर कर रही हैं. इससे पहले सौम्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की झलक अपने फैंस को दर्शाई थी.

इसी तरह सौम्या ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप की तस्वीरों को भी बेहतरीन कैप्शन्स के साथ शेयर किया था.