Life lesson: फीस समय की या अनुभव की?

life lesson



Life lesson:
एक विशाल जहाज का इंजन खराब हो गया. लाख कोशिशों के बावजूद कोई इंजीनियर उसे ठीक नहीं कर सका फिर किसी ने एक मैकेनिकल इंजीनियर का नाम सुझाया जिसे इस तरह के काम का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव था.


उसे बुलाया गया. इंजीनियर ने वहां पहुंचकर इंजन का ऊपर से नीचे तक बहुत ध्यान से निरीक्षण किया.

सब कुछ देखने के बाद इंजीनियर ने अपना बैग उतारा और उसमें से एक छोटा सा हथौड़ा निकाला. फिर उसने इंजन पर एक जगह हथोड़े से धीरे से खटखटाया, और कहा कि अब इंजन चालू करके देखें.

और सब हैरान रह गए जब इंजन फिर से चालू हो गया. इंजन ठीक करके इंजीनियर चला गया.

जहाज के मालिक ने जब इंजीनियर से जहाज की मरम्मत करने की फीस पूछी, तो इंजीनियर ने कहा- 20,000 डॉलर!
“क्या?!” मालिक चौंका. “आपने लगभग कुछ नहीं किया. मेरे आदमियों ने मुझे बताया था कि तुमने एक हथोड़े से इंजन पर सिर्फ थोड़ा सा खटखटाया था. इतने छोटे काम के लिए इतनी फीस? आप हमें एक विस्तृत बिल बनाकर दें.”

इंजीनियर ने बिल बनाकर दे दिया. उसमें लिखा था:
हथौड़े से खटखटाया: $2
कहां और कितना खटखटाना है: $19,998

फिर इंजीनियर ने जहाज के मालिक से कहा –
अगर मैं किसी काम को 30 मिनट में कर देता हूं तो इसलिए कि मैंने 30 साल यह सीखने में लगा दिए कि उसे 30 मिनट में कैसे किया जाता है.

मैंने आपको 30 मिनट नहीं दिए, इतने समय में मेरे 30 वर्षों का अनुभव दिया है. फीस कितना समय लगा उसकी नहीं, मेरे अनुभव की है.

जहाज का मालिक बहुत शर्मिंदा हुआ और उसने ख़ुशी ख़ुशी इंजीनियर को उसकी फीस दे दी.

तो किसी की विशेषज्ञता और अनुभव की सराहना करें… क्योंकि ये उनके वर्षों के संघर्ष, प्रयोग, मेहनत और आंसुओं का परिणाम हैं.

अनुभव से बड़ा कोई ज्ञान नहीं ….
लेखक: शैलेंद्र सिंह

About Post Author