Uttarkashi Avalanche:’द्रौपदी का डांडा-2′ पर्वत चोटी पर आई आफत, 21 पर्वतारोही फंसे
Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी स्थित ‘द्रौपदी का डांडा-2’ पर्वत चोटी पर हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 29 प्रशिक्षार्थी फंस गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की सूचना है/. जिसमें नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 पर्वतारोही फंस गए हैं. जिसमें दो प्रशिक्षकों के मौत की खबर भी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतारोहियों को सकुशल निकालने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायु सेना की मदद मांगी है. जानकारी के मुताबिक, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान द्रौपदी का डांडा में एवलॉन्च आने से दो प्रशिक्षकों के मौत हो गई है. दोनों प्रशिक्षक उत्तरकाशी निवासी बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम अन्य प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करने में जुट गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है.
रक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया.
मुख्यमंत्री ने एक संदेश में कहा कि प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए एनआईएम की टीम के साथ जिला प्रशासन, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, सेना और आईटीबीपी के जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
आपको बता दें कि, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, एनआईएम उत्तरकाशी के भुक्की के पास चल रहे बेसिक और एडवांस कोर्स के बच्चे आज सुबह पर्वतारोहण की ट्रेंनिंग के लिए द्रोपदी के डण्डा पहुंचे थे. जिसकी ऊंचाई करीब ऊंचाई 5006 मीटर है. जहां अचानक एवलांच आने से प्रशिक्षणार्थी फंस गए हैं, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ट्रेनिंग में प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी सहित कुल 175 लोग थे. जिसमें 29 लोग एवलांच की चपेट में आये हैं. 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है 21 लोगों का रेस्क्यू कार्य गतिमान है रेस्क्यू के लिए हैली कि मदद ली जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें