Uttarakhand news: कल्याणी नदी पर बना पुल हुआ ध्वस्त, क्या करती रही धामी सरकार?

0

Uttrakhand news : मौसम कब कहां और कैसे अपना रुख बदल ले यह कह पाना मुश्किल है। मौसम के एक ऐसे ही ज़ोरदार झटके ने हाल ही में कल्याणी नदी पर बने अल्पकालिक बास के पुल को ध्वस्त कर दिया है।

Uttrakhand news:आपको बता दें की शिवनगर से रविंद्रनगर जाने वाले इस पुल को पहली बारिश ने ही ध्वस्त कर दिया है , जिसके चलते लोगों का आवागमन भी ठप हो गया है।

जनता के चंदे पर बना था पुल

कल्याणी नदी uttrakhand पर बने इस अल्पकालिक पूल का निर्माण आम जनता के चंदे पर हुआ था। दरासल कल्याणी नदी पर पहले ही पक्के पुल का निर्माण हो चुका था लेकिन पानी के भरी बहाव से यह पुल 9 महीने पहले टूट गया था। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से शिकायत भी की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी uttrakhand ने भी इस विषय पर कोई खास दिलचस्पी नही ली , जिसके चलते वहां के निवासियों ने आपस में चंदा इक्कठा कर , इस अल्पकालिक पूल का निर्माण करवाया था।

प्रशासन देता रहा झूठे दिलासे

स्थानीय लोगों का यह कहना है की उन्होंने पक्के पुल के निर्माण की अर्जी बहुत बार की और बदले में उन्हें उच्चाधिकारियों का आश्वासन भी मिला लेकिन पुल नही मिला। विधायक शिव अरोरा Uttrakhand के द्वारा भी पुल के निर्माण का वादा किया गया था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह काम नहीं हो पाया , जिसके चलते आज बच्चे से लेकर नौजवान अथवा बूढ़े भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें की पानी का बहाव Uttrakhand इतना ज्यादा बढ़ गया है की इसने स्थानीय लोगों के घर पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है व साथ साथ नदी में फेका गया कूड़ा भी उनके घर में जाकर फस गया है। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *