उत्तराखंड में बैंक धोखाधड़ी से रहें सावधान, आई है चौंकाने वाली रिपोर्ट

0

उत्तराखंड में बैंक धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस मामले में यह राज्य सभी पहाड़ी राज्यों में टॉप पर है. एक आंकड़े के मुताबिक देवभूमि में सबसे ज्यादा बैंक ठगी हो रही है.

बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों में हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड अव्वल है। न केवल इस वित्तीय वर्ष में बल्कि पिछले तीन साल से लगातार उत्तराखंड में बाकी हिमालयी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी हो रही है। इस साल भी 20 से ज्यादा राज्यों से ऊपर मामले उत्तराखंड में सामने आ चुके हैं। 

जैसे-जैसे कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई भुगतान के मामलों का प्रचलन बढ़ रहा है, वैसे ही इससे जुड़े धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। कहीं बैंक अधिकारियों के नाम से धोखाधड़ी की जा रही है तो कहीं अनजान लिंक या अनजान लोगों के बहकावे में आने की वजह से। उत्तराखंड की बात करें तो हिमालयी राज्यों में लगातार टॉप पर बना हुआ है। पिछले दिनों लोकसभा सत्र के दौरान सामने आए राज्यवार आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं।

पिछले चार साल का आंकड़ा देखें तो हर साल लोग करोड़ों रुपये बैंक धोखाधड़ी की वजह से गंवा रहे हैं। 2018-19 में उत्तराखंड में 53 लाख रुपये, 2019-20 में 87 लाख रुपये, 2020-21 में एक करोड़ 68 लाख और इस वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर तक 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो चुकी है। 

तो अहम जानकारी यह है अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर मत करें और अगर आप बैंक से जुड़ी गतिविधियां नहीं जानते हैं तो किसी परिचित जानकार आदमी की मदद में जो आपको चुना ना लगाएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *