पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, होमवर्क के बाद यहां फंसा पेंच?

0

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के पर सभी की नजरें हैं. पहाड़ के लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि किसे कौन सा विभाग मिलेगा. खबर है की होमवर्क पूरा हो चुका है बस हाईकमान से अप्रूवल मिलने की देरी है.

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल पर सभी की निगाहें टिकी हुई है क्योंकि इस बार 2024 को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को विभाग बांटे जाएंगे. खबर है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होमवर्क पूरा कर लिया है बस हाईकमान से अप्रूवल का इंतजार हो रहा है. 29 मार्च से प्रस्तावित तीन दिनी विधानसभा सत्र के बाद मंत्रियों को विभागों का वितरण हो सकता है।

सत्र को देखते हुए सरकार ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को विधायी एवं संसदीय कार्य का जिम्मा सौंपा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 मार्च को गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा और लोक निर्माण सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

संभावना यह भी जताई जा रही है कि पुराने मंत्रियों को इस बार नए विभागों का आवंटन हो सकता है. मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर शुक्रवार को भी सबकी नजर लगी थी. लेकिन विभागों का आवंटन नहीं हो पाया. पहले यही माना जा रहा था कि शपथ ग्रहण के बाद सभी मंत्रियों को विभाग दे दिए जाएंगे. 

धामी लगातार दूसरी बातचीत मिस्टर बन रहे हैं और उनके कंधों पर 2024 में पहाड़ की सभी 5 सीटों पर बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंपी है. लिहाजा यह जरूरी है कि मंत्रियों के विभागों को बांटने में विशेष एहतियात बरती जाए. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *