उत्तराखंड के 60 लाख लोगों से जुड़ी खबर, CM धामी ने कही बड़ी बात
उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी 2024 की तैयारियों में लग गई है और इसीलिए गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना 6 महीने आगे बढ़ा दी गई है. सीएम धामी ने कहा कि वो इसके लिए पीएम मोदी का हृदय से धन्यवाद करते हैं.
जिस गरीब कल्याण योजना के सहारे बीजेपी दोबारा से सत्ता में आई अब उस योजना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विशेष निगाह है और वह इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड के 60 लाख लोगों को लगातार लाभान्वित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. ये वह लोग हैं जो राष्ट्रीय खाद्य योजना से मुफ्त में राशन प्राप्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
कोरोना काल में शुरू हुई इस योजना के माध्यम से अंत्योदय कार्ड धारियों को 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं मुफ्त मिल रहा है. पहले खबर आ रही थी कि 31 मार्च से इस योजना को बंद कर दिया जाएगा लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे 6 महीने आगे बढ़ाने का फैसला किया है और इसके पीछे बहुत बड़ी वजह है लाभार्थी वर्ग. उत्तराखंड में इस योजना से जो लोग लाभान्वित हो रहे हैं उनके चेहरे पर खुशी का भाव है क्योंकि उन्हें लग रहा था कि 31 मार्च के बाद उन्हें मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें