‘बाबाजी का तंबू उखड़ चुका है, 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं’

10 मार्च को उत्तर प्रदेश में सरकार चाहे किसी की भी बने लेकिन यह चुनाव समाजवादी पार्टी के समर्थकों के लिए संजीवनी की तरह काम कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि अगर अखिलेश ने पूर्वांचल का किला फतह कर लिया तो समझो जीत पक्की.
देवरिया में इन दिनों चुनाव का माहौल है और सभी अपनी-अपनी पार्टियों को जिताने का दम भर रहे हैं. लेकिन अगर जोश और उत्साह का आंकलन किया जाए तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से 21 साबित हो रहे हैं. अखिलेश यादव की पूर्वांचल में हो रही रैलियां इस बात का सबूत है कि 10 मार्च को यूपी में बदलाव हो सकता है क्योंकि अभी तक के हुए सभी चरणों में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर रहा है.
पूर्वांचल की राजनीति पर बारीक नजर रखने वाले बताते हैं कि बीजेपी की रैलियों में भीड़ बुझी बुझी सी है और समाजवादी पार्टी की रैलियों में जोश ,उत्साह और उमंग दिखाई देती है. ऐसी ही एक रैली में राजनीति ऑनलाइन की टीम ने लोगों से बात की तो एक से एक नया बयान सुनने को मिले. जौनपुर के मुंगरा में हुई अखिलेश की रैली में पहुंचे हर्षित अग्रवाल कहते हैं, “अरे ओ मीडिया वाले बाबाजी का तंबू उखड़ चुका है 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं”
‘युवाओं को मिला बाबा जी का ठुल्लू’
तो हमने हर्षित अग्रवाल से पूछा आपको ऐसा क्यों लग रहा है बीजेपी वाले तो कह रहे हैं कि 80-20 का चुनाव है. इस सवाल के जवाब में हर्षित बताते हैं “30 साल उम्र है हमारी 22 के थे जब केंद्र में मोदी जी आए थे और 25 के थे जब योगी जी उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे. 2014, 2017 और 2019 में हमने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हमें दिया बाबा जी का ठुल्लू तो इसलिए मीडिया वाले बाबू हम बोल रहे हैं कि 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं”
अखिलेश की बादशाहपुर रैली में जुटी भीड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल नहीं है कि अगर यह भीड़ फोटो में परिवर्तित होती है तो 10 मार्च को अखिलेश यादव सरकार बना सकते हैं. भीड़ में मौजूद दर्जनों लोगों से हमने बात की और सभी 25 से 30 साल की उम्र के बीच के थे और सभी की एक ही समस्या थी बेरोजगारी.
यह भी पढ़ें:
- कहानी उन जजों की जिनके लिए सरकार से सवाल करना गुनाह हो गया!
- महर्षि यूनिवर्सिटी ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित, रोजगार परक शिक्षा का लिया संकल्प
- एक साथ आयेंगे मशहूर शिक्षाविद, नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा
- समान नागरिक संहिता कानून है या साजिश…. जानिए?
- समान नागरिक संहिता कैसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अगली कड़ी है?
जो थोड़े से अधेड़ उम्र के थे उनका कहना था कि ” खेत आवारा मवेशी चल रहे हैं और हम रात दिन जाकर खेतों में मर रहे हैं.” ऐसे ही भूपेश यादव जिनकी उम्र करीब 45 वर्ष की है काफी गुस्से में तम तम आते हुए बोले ‘ए मीडिया वाले तुम बिके हो. देवरिया से लेकर दिल्ली तक अखिलेश की आंधी चल रही है और बाबा जी को बोल दो अब रामजी बेड़ा पार नहीं करेंगे क्योंकि आपने किसानों को तिल तिल कर के मरने के लिए छोड़ दिया है. “
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें