भतीजे अखिलेश से विवाद पर बोले शिवपाल, कहा- हम एक तो हो जाएं मगर…

0

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को उम्मीद है चाचा भतीजे का विवाद खत्म होगा और 2022 में सरकार बनेगी. लेकिन इस विवाद को लेकर शिवपाल यादव ने एक बड़ी बात कही है.

उत्तर प्रदेश की मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की सरकार में सबसे ज्यादा प्रभावशाली नेता माने जाने वाले नेता जी के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में अपनी अनदेखी से काफी निराश हैं। बीते दिनों अपने भतीजे अखिलेश यादव को लेकर शिवपाल सिंह का दर्द एक बार फिर छलक उठा।

शिवपाल यादव ने कहा हमने तो कई बार अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा लेकिन अब तक मुलाकात का समय नहीं मिला। शिवपाल ने कहा कि अगर नेताजी की बात मानी जाती तो शायद आज तस्वीर कुछ और ही होती। और कहा कि सपा उनके लिए पहले बड़ी प्राथमिकता है लेकिन अखिलेश यादव सबको साथ लेकर चलना नहीं चाहते.

सपा हमेशा पहली प्राथमिकता

शिवपाल ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिए भतीजे अखिलेश यादव को लेकर कहा कि चाचा शब्द में ही आत्मीयता है। कौन नहीं चाहेगा अपने भतीजे को आशीर्वाद देना। हम चाहते हैं कि समान विचारधारा वाले सभी धर्मनिरपेक्ष दल चुनाव में एकसाथ आएं और विजयी हों। मेरी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है। इसके अलावा शिवपाल यादव ने एक और ऐलान किया कि वह 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में किसी न किसी दल के साथ गठबंधन करके ही मैदान में उतरेंगे।

अलग होने के बाद दोनों को मिली करारी हार

हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और प्रसपा दोनों ही पार्टियों को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद भी कई मौकों पर चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के रिश्ते ठीक होते दिखे। शिवपाल यादव ने कई इशारों में कहना चाहा कि अगर अखिलेश यादव उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें देती है तो वह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) सपा के साथ गठबंधन करके लड़ सकते हैं।

Also read:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *