UP Me School Kab Khulenge: 6वीं से 8वीं तक स्कूल खोलने को लेकर CM योगी का बड़ा फैसला

Uttar Pradesh Me School Kab Khulenge: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब निचली कक्षा यानी 6वीं से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है.
Uttar Pradesh Me School Kab Khulenge: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है. कुछ राज्य में स्कूल खोले जा चुके हैं तो कुछ में तैयारियां चल रही हैं. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों को खोलने (Kab Khulenge School) की तैयारी की जा रही है. यूपी में ऊपरी कक्षा यानी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोलने के आदेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं. लेकिन अब निचली कक्षा यानी 6वीं से 8वीं तक के स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया गया है.
UP Me School Kab Khulenge | यूपी में स्कूल कब खुलेंगे?
उत्तर प्रदेश में कक्षा छह से लेकर 8वीं तक के स्कूल एक सितंबर से शुरू हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा कोचिंग संस्थाओं के संचालन की भी अनुमति दे दी गई है. बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल-कॉलेजों में नए सत्र की शुरुआत की तैयारियों की समीक्षा की.
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समीक्षा बैठक में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. मालूम हो कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के स्कूल खुलने पर सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही पढ़ाई को अनुमति दी गई है.
Also Read:
- कहानी उन जजों की जिनके लिए सरकार से सवाल करना गुनाह हो गया!
- महर्षि यूनिवर्सिटी ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित, रोजगार परक शिक्षा का लिया संकल्प
- एक साथ आयेंगे मशहूर शिक्षाविद, नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा
- समान नागरिक संहिता कानून है या साजिश…. जानिए?
- समान नागरिक संहिता कैसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अगली कड़ी है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि जूनियर हाईस्कूलों में 06वीं से 08वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू कर दी जाए. स्थिति का आंकलन करते हुए एक सितंबर से पढ़ाई भी शुरू की जा सकती है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिक को छोड़ सभी शिक्षण संस्थान स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त से खुलेंगे. हालांकि पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू होगी. माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में सुबह 8 से 12 बजे और अपराह्न् 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे.आधे विद्यार्थियों को पहली पाली में, बाकी विद्यार्थियों को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)