चाचा शिवपाल ने अखिलेश यादव को दिया ऐसा आईडिया जिससे रिचार्ज होगें कार्यकर्ता!
प्रखर समाजवादी जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा को मिले भरपूर जन समर्थन में एक बार फिर से सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. लेकिन क्या इस साइकिल यात्रा का आईडिया शिवपाल यादव ने दिया था?
समाजवादी पार्टी के जोरदार प्रचारक रहे शिवपाल सिंह यादव आजकल भले ही अपनी अलग पार्टी बनाकर राजनीति कर रहे हो लेकिन उनके बताए रास्ते पर चलकर अखिलेश यादव जरूर अपनी राजनीति चमका सकते हैं. अब ताजा घटनाक्रम ही देख लीजिए. गुरुवार को लखनऊ समाजवादी पार्टी के क्षणों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से गुलजार था. प्रखर समाजवादी जनेश्वर मिश्र की जयंती पर हजारों की तादाद में कांग्रेस सपा कार्यकर्ताओं को देखकर यकीनन अखिलेश मन ही मन खुश हो रहे होंगे लेकिन क्या इसके पीछे चाचा शिवपाल का आईडिया भी शामिल था.
शिवपाल की अखिलेश को नसीहत : अन्ना और जेपी की तरह करें आंदोलन
आपको बता दें कि चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अभी 2 दिन 3 दिन पहले ही कहा था कि अगर अखिलेश यादव को 2022 का विधानसभा चुनाव जीतना है तो उन्हें जे पी की तरह आंदोलन करना होगा और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना होगा. क्योंकि उन्होंने खुद समाजवादी पार्टी में रहते हुए इसी तरह से पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया था लिहाजा वह कार्यकर्ताओं की रग रग से भलीभांति परिचित है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर की तहसीलों में प्रदर्शन करने के बजाय लखनऊ में जयप्रकाश नारायण तथा अन्ना हजारे की भांति आंदोलन शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का अपना महत्व है।
सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर क्या बोले शिवपाल
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2022 में बिना प्रसपा के सहयोग कोई दल सरकार नहीं बना पाएगा। सरकार की चाबी प्रसपा के पास ही होगी। प्रसपा विधानसभा चुनावों में समान विचाराधारा वाले दलों से गठबंधन की पक्षधर रही है.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)