School Kab Khulenge: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल कब खुलेंगे? जानें क्या है दिशा निर्देश

0

School Kab Khulenge: 9वीं से 12वीं के स्कूल कब खुलेंगे बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं. तो कुछ राज्यों में 19 जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे. हालांकि इसके लिए अभिभावकों के इजाजत की जरूरत होगी.

School reopening Updates 2021: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में अनलॉक की शुरुआत हो गई है. धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीकों से सभी जरूरी गतिविधियों को बहाल किया जा रहा है. शिक्षा व्यवस्था को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकारों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों को एक बार फिर खोलने का भी फैसला लिया जा रहा है.

School Kab Khulenge पता चल गया

चंडीगढ़ प्रशासन ने भी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. चंडीगढ़ में 19 जुलाई से 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे. हालांकि इसके लिए अभिभावकों के इजाजत की जरूरत होगी. चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, ‘ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई जारी रहेगी. इसके साथ-साथ प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को भी 19 जुलाई से खोलने का फैसला लिया है.

हालांकि उसके लिए शर्त रखी गई है. आदेश के अनुसार, ‘कोचिंग चलाने वाले शिक्षक और वहां जाने वाले छात्र को कम से कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी हो.’ उधर, हरियाणा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (Haryana School Reopening News) में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे वहीं, 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 23 जुलाई से खुलेंगे.

हरियाणा के शिक्षा मंत्रा ने कहा कि स्कूल खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि स्थिति ठीक रही तो दूसरे कक्षा के विधार्थियों के लिए भी स्कूल खोले जाने का फैसला जल्द लिया जाएगा. बाकी राज्यों में भी कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों को दोबारा से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन स्कूल कब खुलेंगे यह सवाल अभिभावकों और बच्चों दोनों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है.

यह भी पढ़ें:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *