जिपं चुनाव: अखिलेश यादव ने रूठों को सीने से लगाकर मनाया, बोले- ‘बस थोड़ा इंतजार करो’

0

गाजीपुर के जिला पंचायत सदस्यों ने सपा कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. उन्होंने न सिर्फ मुलाकात की बल्कि सदस्यों को सीने से लगा लिया.

लखनऊ में सपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने पहले सामूहिक सम्मेलन में पार्टी की मजबूती और एकजुटता के साथ गाजीपुर में चेयरमैन पद पर जीत का संकल्प दिलाया. फिर बागी जिपं सदस्यों ने पूर्व सीएम से अपनी नाराजगी रखी तो उन रूठों को गले से लगाकर उन्हें मना लिया. जिसके बाद जीत के संकल्प के साथ लखनऊ से सभी जिपं गाजीपुर रवाना हो गए.

गाजीपुर के गणित को सुधारा बाकी जिलों का क्या?

समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने नाम करने के लिए जोर आजमाइश तो कर रही है लेकिन उसकी राह इतनी आसान नहीं है. क्योंकि गाजीपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह और जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ सपा के तमाम अधिकृत और बागी होकर जीते जिपं सदस्यों से पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संवाद किया तभी बात बनी नहीं तो उससे पहले हालात बीजेपी के पक्ष में थे.

उन्होंने कहा कि गाजीपुर में सपा दो दशक से जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज है और इस बार भी सपा का ही चेयरमैन होगा. सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य जीतने के बाद सपा को पूर्ण बहुमत से जिताने का संकल्प दिलाया. कुछ जिपं सदस्‍यों ने जिला कार्यकारिणी की शिकायत की, जिनसे एक-एक कर बंद कमरे में मिलकर अखिलेश ने मनाया और जल्द ही गाजीपुर आने की बात भी कही.

गाजीपुर के टीम से मुलाकात कर जीत के लिए एकजुटता की भावनात्‍मक अपील की. अखिलेश यादव ने सभी जिपं सदस्‍यों से एक-एक कर बंद कमरे में वार्ता किया. फिर कोर-कमेटी के नेताओ से भी अकेले में वार्ता कर जीत का मंत्र दिया. जिला कार्यालय से निकलने के बाद सपा के दर्जनों जिपं में अलग ही जोश दिखा.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *