1 महीने में 125 रूपये बढ़ा रसोई गैस का भाव…चूल्हा फूंको, जुमले खाओ

0

रसोई गैस का भाव बीते एक महीने के दौरान चौथी बार इजाफ़ा हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार को इसकी कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई है.

इसके साथ ही 4 फ़रवरी से 1 मार्च तक रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपये महंगा हो चुका है. बीते महीने, 15 फ़रवरी को इसकी कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी फिर 25 फ़रवरी को 25 रुपये बढ़ाए गए. इससे पहले चार फ़रवरी को भी 25 रुपये की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर फ़रवरी के महीने में ही रसोई गैस का भाव में 100 रुपये का इजाफ़ा देखा गया था.

क्या है रसोई गैस की नई कीमत?

1 मार्च को हुई ताज़ा वृद्धि के साथ दिल्ली में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस का भाव 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में नई कीमत 819 रुपये, कोलकाता में 845.50 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये हो गई है. इसी तरह लखनऊ में सिलेंडर की ताज़ा कीमत अब 875 रुपये होगी.

इस वर्ष जनवरी के महीने में रसोई गैस का भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी वहीं दिसंबर के महीने में इसमें 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर दिसंबर के महीने से अब तक इसमें 175 रुपये का इजाफ़ा किया गया है.

महानगरों में रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं

रसोई गैस का भाव में ताज़ा वृद्धि सब्सिडी और गैर सब्सिडी, दोनों उपभोक्ताओं पर लागू होंगी. गौरतलब है कि देश भर में एलपीजी सिलेंडर एक की बाज़ार दर पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है. हालाँकि सरकार चुनिंदा ग्राहकों को इस पर कुछ सब्सिडी भी देती है. लेकिन बीते कुछ वर्षों के दौरान इसकी कीमतों में लगातार वृद्धि के जरिए सरकार ने महानगरों और प्रमुख शहरों में इस सब्सिडी को समाप्त कर दिया है.

लिहाजा दिल्ली जैसे शहर में मई 2020 से ग्राहकों को रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है. यहाँ सभी ग्राहकों को एक एलपीजी सिलेंडर के लिए बाज़ार मूल्य (ताज़ा कीमत 819 रुपये) का भुगतान करना पड़ता है. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है- LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए। जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प-व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूँको, जुमले खाओ!

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *