UP Police SI Notification 2021 : यूपी पुलिस की भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

0

UP Police SI Notification 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है। कुल 9534 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। 

UP Police SI Notification 2021 : यूपी पुलिस एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन uppbpb.gov.in पर जार कर दिया गया है। कुल 9534 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है। 21 से 28 वर्ष तक के ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। 

Download UP Police SI Notification 2021

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 

आवेदन फीस 

  • जनरल व ओबीसी – 400 रुपये 
  • एससी, एसटी – 400 रुपये 

UP Police SI 2021 की वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी के जरिए जनरल केटेगरी के 3613 पद, आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS के 902 पद, ओबीसी के 2437 पद, एससी के लिए 1895 और एसटी के लिए 180 पद निर्धारित किए गए हैं. वैकेंसी के डिटेल्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

योग्यता और आयु सीमा

इस वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें अप्लाई करने वाले युवाओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसमें ज्यादा एजुकेशन की डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए भी ग्रेजुएशन तक के रिजल्ट ही मान्य होंगे. आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 21 साल से अधिक और 28 साल से कम होनी चाहिए. बता दें आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

शारीरक मापदंड

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में शारीरक मापदंड के लिए अलग से प्रावधान बनाए गए हैं. इसमें जनरल ओबीसी और एससी केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का हाइट 168 सेंटीमीटर, सीना 79-84 और दौड़ क्षमता 4.8 किमी 28 मिनट में होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग में हाइट 160 सेमी. और सीना 77-82 होनी चाहिए. इसके लिए भी दौड़ की क्षमता 4.8 किमी 28 मिनट में मांगी गई है.

UP Police SI 2021 की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती (UP Police SI Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *