Petrol, Diesel Price: अब इससे ज्यादा अच्छे दिन नहीं देखना!

0

Petrol, Diesel Price: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज ब रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं. देश के ज्यादातर शहरों में नॉर्मल पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. वहीं राजस्थान में 1 लीटर पेट्रोल के लिए अब 100 रुपये से भी ज्यादा देना पड़ रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों के चक्कर में लोग कह रहे हैं कि मोदी जी अब इससे ज्यादा अच्छे दिन हम नहीं देखना चाहते हैं.

Petrol & Diesel Price Today: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज ब रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं. देश के ज्यादातर शहरों में नॉर्मल पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. वहीं राजस्थान में 1 लीटर पेट्रोल के लिए अब 100 रुपये से भी ज्यादा देना पड़ रहा है. 2 महीने के अंदर ही Petrol, Diesel Price 7 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ गया है. 1 साल में इसके भाव में 16 रुपये प्रति लीटर तक तेजी आ चुकी है. फिलहाल 23 फरवरी यानी मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर कीमतों में इजाफा किया है. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल 35 से 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

मेट्रो शहरों में Petrol Diesel Price

  1. दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर है.
  2. मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर है.
  3. कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर है.
  4. चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है.
  5. नोएडा में पेट्रोल 89.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है.
  6. बेंगलुरु में पेट्रोल प्रति लीटर 93.98 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है.
  7. भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है.
  8. चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर है.
  9. पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर है.
  10. लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है.

इन वजहों से हैं Petrol Diesel Price आसमान पर

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के भाव में तेजी से इजाफा हो रहा है. ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर के पार चला गया है. गोल्डमैन सैक्स के अनुसार अगली तिमाही तक क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है. असल में लॉकडाउन खुलने के साथ साथ दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है. जिससे क्रूड की कीमतों में इजाफ हो रहा है. इस साल की बात करें तो क्रूड में 28.57 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं 1 साल में यह 16 फीसदी महंगा हो चुका है. दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकारों Petrol Diesel Price को कम करने के लिए टैक्स घटाने करने के मूड में नहीं है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका भाव बेस प्राइस से 4 गुना हो जाता है. लगातार बढ़ोत्तरी के बाद देश के लगभग सभी शहर में फ्यूल के दाम अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *