मियामी में अपने मियां के साथ छुट्टी मना रहीं प्रियंका चोपड़ा का दिलकश अंदाज

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने धाक जमाने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मियामी में हैं. यहां वो अपने मियां के साथ छुट्टियां मना रही हैं. 36 साल की प्रियंका अपने मियां जोनास के साथ अपना कीमती समय बिता रही हैं. प्रिंयका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने गायक पति निक जोनास के साथ एक और शानदार तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में क्वांटिको की अभिनेत्री को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने पोस्ट को कैप्शन दिया:

“to live for day like this” प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक्स किया है.


यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट:

View this post on Instagram

Making hay while the sun shines.. ☀️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति जोनास के साथ काफी समय बिता रही हैं. फोटो में दोनों ट्विनिंग दिखाई देती है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *