#Abhinandan: विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी
क्या विंग कमांडर अभिनंदन को भारत नचिकेता की तरह वापस ला सकता सकता है. पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन के साथ खड़ा है. उनकी सलामती की दुआ कर रहा है. उनके जो वीडियो आए हैं उनसे चिंता और बढ़ गई है.
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के लिए भारत ने कोशिशें शुरु कर दी हैं. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी सुनिश्चित करे. विंग कमांडर अभिनंदन ने बुधवार सुबह फाइटर प्लेन मिग 21 से उड़ान भरी थी. जिसको पाकिस्तान ने गिरा दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. शुरु में उनका जो वीडियो सामने आया था उसमें उनके सिर से खून बह रहा था, उनके हाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी. ये विएना कन्वेंशन के खिलाफ है. लेकिन उसके बाद एक और वीडिया सामने आया जिसमें वो चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
- CII India Europe Business and Sustainability Conclave 2024: एजुकेशन सेक्टर में अडानी ग्रुप नया एक्सपेरिमेंट, यूरोप की बड़ी आईटी कंपनी जॉइस्ट इनोवेशन पार्क से किया एमओयू
- दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा कहां है?
- Online Gambling: लूट के तंत्र ने कानून को किया बेबस
अभिनंदन के बारे में जितना पता है
अभिनंदन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अभिनंदन उनके पास हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनसे जो सवाल जवाब किए जा रहे हैं उसमें वो बता रहे हैं कि वो दक्षिण भारत से हैं और शादीशुदा हैं. उन्होंने बताया है कि वो 2004 में कमीशंड हुए थे. पूरा देश उनकी वापसी की दुआ कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की उम्मीद की जताई है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वो अभिनंदन की वतन वापसी तक सारे राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दें.
देश में अभिनंदन की वतन वापसी की मांग तेज हो गई है और लोग अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले नचिकेता भी इसी तरह से पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए थे और उन्हें पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया था. अगर पाकिस्तान अभिनंदन को भारत को नचिकेता की तरह सौंप देता है तो ये दोनों देशों के बीच बातचीत की गुंजाइश बची रही सकती है.