#BADLA: अब आर-पार के मूड में भारत, आतंकिस्तान का अंत करीब !

0

पुलवामा हमले के बाद से सरहदों पर तनाव है. भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने हैं. बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ रही है और वो बदला लेने कि फिराक में है. भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ा दी है और अब पाकिस्तान के हर वार पर तीखा पटलवार किया जा सकता है.

#BADLA: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार सुबह सेना का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस घटना के बाद पाकिस्तान ने ये अफवाह फैलाई कि ये विमान उसके हमले से गिराया गया है. हालांकि पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना के शौर्य ने उल्टे पैर भागने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढ़े:

भारतीय विमान बात करें तो बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास खुले मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. एक तरफ वायुसेना पूरी मुस्तैदी से पाकिस्तान को जवाब दे रही थी तो वहीं जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की गई. इसी बीच आतंकियों से शोपियां में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई और दो आतंकी मारे गए.

भारतीय वायुसेना की बालाकोट में जैश के खिलाफ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घिरा हुआ है और वो बौखलाहट में बदला लेने की कोशिश कर रहा है. उधर भारत ने पूरी मुस्तैदी के साथ देश के पांच हवाई अड्डों स उड़ाने रोक दीं हैं और सभी सेनाओं ने मोर्चे के लिए कमर कस ली है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *