दूसरी लहर का पीक खत्म, कोविड-19 से अब मिलने लगेगी राहत, फिर भी रखें पूरा ख्याल

0

कोविड-19 की दूसरी लहर से राहत मिलने की खबर है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक्सपर्ट कह रहे हैं. लगातार चार दिनों तक भारत में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले (new case of covid 19) सामने आने के बाद अब दो दिनों से इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. (second wave of corona in india)

दूसरी लहर पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़े


देश में बीते 24 घंटों के दौरान 3,48,421 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस आधार पर विशेषज्ञ भी इस बात को कह रहे हैं कि देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक अब निकल चुका है। देश में फरवरी में कोरोना के मरीजों की संख्‍या (covid patient less) में तेजी आनी शुरू हुई थी. (no lockdown extend in up)

दूसरी लहर का पीक अब खत्म


देश में दूसरी लहर का पीक या उच्‍चतम स्‍तर अब खत्‍म हो चुका है. अब मामलों में धीरे-धीरे ही सही गिरावट दर्ज की जाएगी. राष्‍ट्रीय स्‍तर पर दूसरी लहर का पीक जरूर खत्‍म हो चुका है लेकिन राज्‍य के स्‍तर पर अभी ये पूरी तरह से समाप्‍त नहीं हुआ है. कुछ राज्‍यों में इस दूसरी लहर का पीक जहां आ चुका है वहीं कुछ ऐसे भी राज्‍य हैं जहां अब भी इसका आना बाकी है, लेकिन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ये कहा जा सकता है कि ये दौर अब निकल चुका है, हालांकि खतरा अभी तक टला नहीं है.

क्या आएगी दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर


डॉक्‍टर बताते हैं कि कोई भी लहर वायरस के बदलते स्‍वरूप पर निर्भर करती है. यदि वायरस का म्‍यूटेशन लगातार जारी रहता है तो इसके आने की संभावना बनी रहती है. वहीं, इसकी एक दूसरी वजह ये भी बनती है कि जिन लोगों में अभी इम्‍यूनिटी बनी है यदि वो कुछ समय के बाद खत्‍म हो जाती है तो भी इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि ऐसी स्थिति में वायरस का बदलता स्‍वरूप इन लोगों को दोबारा चपेट में ले सकता है. (Strong variant in India)

वैक्सीनेशन कितना जरूरी


तीसरी लहर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसको रोका भी जा सकता है. इसके लिए हमें तेजी से लोगों का वैक्‍सीनेशन करना होगा. अधिक से अधिक वैक्‍सीनेशन होने की सूरत में वायरस का खतरनाक रूप इससे बदल जाएगा. तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को ज्‍यादा चौकस और सजग रहना होगा. (vaccination in India)

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *