यहां एक टॉफी के बराबर है 1 लीटर पेट्रोल की कीमत

0

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है. कुछ शहरों में तो पेट्रोल का भाव ₹100 प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गया है. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत एक टॉफी से भी कम है.

भारत में पेट्रोल की कीमत को कम करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही ऐसे में लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर पेट्रोल इतना महंगा क्यों हो गया है. पेट्रोल की कीमत बढ़ने का सीधा-साधा गणित है कि जब केंद्र और राज्य सरकार हैं एक्साइज ड्यूटी बढ़ा देती हैं तो पेट्रोल की कीमत बढ़ जाती है. एक्साइज ड्यूटी से मिले पैसे से ही सरकार का खजाना भरता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपने नागरिकों को एक टॉफी से भी सस्ता पेट्रोल देते हैं.

  1. वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 1.45 रुपये प्रति लीटर है. यहां सबसे सस्ता पेट्रोल है.
  2. ईरान में पेट्रोल का दाम 4.49 रुपये प्रति लीटर है. एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको पांच रुपये से भी कम देने होंगे.
  3. अंगोला में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 17.82 रुपये चुकाने होंगे.
  4. अल्जीरिया में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 25.15 रुपये है.
  5. कुवैत में पेट्रोल का दाम 25.25 रुपये प्रति लीटर है.

ईरान और वेनेजुएला से मदद ले सकता है भारत

भारत पेट्रोल निर्यातक देशों के समूह ओपेक और उसके सहयोगियों के ख़िलाफ़ तेल उपभोक्ता देशों को एकजुट करने के लिए राजनयिक प्रयास कर सकता है, क्योंकि ओपेक देशों ने तेल आपूर्ति सीमित करके कच्चे तेल के दाम बेवजह बढ़ा रखे हैं. ख़बर में कहा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्थाएं अब तेज़ी से रिकवरी कर रही हैं जहां ऊर्जा की मांग बढ़ रही है, लेकिन कच्चे तेल की सीमित आपूर्ति की वजह से ईंधन की घरेलू कीमतें आसमान छू रही हैं. भारत इससे निपटने के लिए ईरान और वेनेज़ुएला जैसे देशों से अपेक्षाकृत सस्ता ईंधन दोबारा आयात करने की योजनाओं पर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *