“पीएम मोदी बोलते बहुत हैं, जो बोलते हैं वह काम नहीं करते”
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है ‘पीएम मोदी बोलते बहुत हैं और जो बोलते हैं वह काम नहीं करते’. राकेश टिकैत ने यह भी कहा पीएमओ के अफसर पीएम मोदी को गलत कागज पकड़ा देते हैं. राकेश टिकैत ने यह बातें एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं.
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 3 महीने होने वाले हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसे में किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को आड़े हाथों लिया. राकेश टिकैत ने कहा कि ‘पीएम मोदी बोलते बहुत हैं और जो बोलते हैं वह काम नहीं करते’. राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर पर सवार होकर यह इंटरव्यू दिया. राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों किसानों के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 3 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं.
इंटरव्यू के दौरान जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि उनको पीएम मोदी कैसे लगते हैं? तो राकेश टिकैत ने जवाब में कहा, महंगाई आसमान छू रही है और पीएम मोदी बोलते बहुत हैं जितना बोलते हैं उतना काम नहीं करते. उन्होंने कहा कि पीएमओ के अफसरों की ओर से उन्हें जो डॉक्यूमेंट दिए जाते हैं वह गलत होते हैं. इंटरव्यू के दौरान राकेश टिकैत ने कहा बीजेपी के अंदर तोड़फोड़ मची है. उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में कुछ नेता है लेकिन नेताओं के नाम राकेश टिकैत ने नहीं लिया.
जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि दो-तीन राज्यों को छोड़कर कृषि कानूनों से किसी को कोई आपत्ति नहीं है? तो टिकैत ने जवाब में कहा, कि हम तो सिर्फ एमएसपी को कानून बनाने की मांग कर रहे हैं और अगर पीएम मोदी ऐसा करते हैं तो इसका फायदा असम के किसानों को भी होगा, पंजाब के किसानों को भी होगा और हरियाणा के किसान को भी होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कोई किसान आंदोलन की एडवाइजरी अथॉरिटी नहीं है जिसके कहे के हिसाब से हम चलेंगे.
यह भी पढ़ें:
इंटरव्यू के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि वह सीधे पीएम से कोई बैठक नहीं करना चाहते. वह मंत्री और कमेटी के दूसरे सदस्यों को भेजें और जो बैठक हो उसको लाइव करवा दें. जब इस मसले का हल हो जाए तब वह सामने आएं. आपको बता दें 26 जनवरी की घटना के बाद से राकेश टिकैत किसान आंदोलन के केंद्र में हैं. 26 जनवरी के बाद जब ऐसा लग रहा था कि गाजीपुर बॉर्डर से किसानों का तंबू उखड़ जाएगा तब राकेश टिकैत ने अपने आंसुओं से आंदोलन को बचा लिया. और अब उन्होंने सीधे-सीधे पीएम मोदी पर बहुत बोलने का आरोप लगाया है.
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |