रायबरेली के परशदेपुर के चुनाव को निर्दलीय प्रत्याशी ने बदल दिए समीकरण

0

मई में प्रथम चरण में होने वाले यूपी निकाय चुनाव के मतदान की तारीख अब नजदीक आ रही है। जिले की 9 नगर पंचायत व 1नगरपालिका के चुनाव में सत्ता के लालची कुछ माननीयों को बहला फुसलाकर बहरूपिया सेंध लगाकर नगर पंचायत की सत्ता हथियाने के लिए घुस आए हैं।

ऐसे मे अगर बात करे रायबरेली की परसदेपुर का नगर पंचायत की तो यहां चुनाव दिलचस्प बन गया है।रायबरेली जिले में परशदेपुर नगर पंचायत का चुनाव रोचक होता जा रहा है यहां पर लोग अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में लामबंद हो रहे इस क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियां नहीं जनता भी कई खेमों में बटी नजर आ रही है जिसका खामियाजा सत्ताधारी दल को भी भुगतना पड़ सकता है l
अभी तक परशदेपुर नगर पंचायत भारतीय जनता पार्टी के पाले में थी वहां से विनोद कौशल चेयरमैन थे जिनसे स्थानीय जनता अधिकतम नाराज नजर आ रही है दूसरी ओर भाजपा विधानसभा का चुनाव में पासी और मौर्य समाज सपा के खेमे में एक अच्छा समर्थक माना जाता है परशदेपुर में विधायक को कम मत मिलना वर्तमान चेयरमैन रहे विनोद कौशल से विधायक की नाराजगी देखी गई हिन्दू कट्टरपंथी भाजपा बड़ी हस्तियों से नजदीकी के कारण विषेश समुदाय के लोगों का साफ कहना है कि उनकी भूमि धरी जमीन में कब्रिस्तान है जिसके बीच से वर्तमान चेयरमैन ने रास्ता निकलवाकर गलत किया हैl


क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद स्माइल को अपना प्रत्याशी बनाया है मुस्लिम समाज जोकि वर्तमान चेयरमैन से नाराज था वह समाजवादी पार्टी के लिए लामबंद हो गया इस क्षेत्र में लड़ाई
में देखा जाए तो मुस्लिम निर्णायक मतदाता बनकर उभर सकता है l इस क्षेत्र में दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें एक सपा से तो दूसरा निर्दलीय है साथ ही अनुसूचित जाति की बात करें तो कर्मवीर सभी के समीकरण बिगाड़ने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं जिसका सीधा खामियाजा सत्ताधारी दल को भुगतना पड़ सकता है l परशदेपुर के नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विंध्या मौर्य जो भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश मौर्य कि पत्नी है तो वहीं कर्म वीर पासी समाज से है जो अपनी खास अहमियत रखते हैं और अपने समुदाय में पैठ भी रखते हैं यह प्रत्याशी अच्छे अच्छों का समीकरण बिगाड़ने में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं l

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *