Chamoli news : पहाड़ पर शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करने की यह है प्लानिंग?

0

Chamoli news: पर्वतीय जिले चमोली में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाने का फैसला किया है. कैबिनेट मंत्री ने यह जानकारी दी.

Chamoli news Hindi: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सरकार लंबे समय से काम कर रही है लेकिन फिर भी यहां के लोगों को शिकायत है. इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने कहा कि धामी जी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रुप में मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन पर टीवी मुक्त उत्तराखण्ड व टीबी मुक्त भारत की लांचिग की जायेगी.

पर्वतीय जिलों ऐसे दूर होगी शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या

उन्होंने चमोली के लोगों को आश्वासन दिया किस सरकार संकल्प ले रही है कि पर्वतीय जिलों में जो भी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी है उनको दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि चमोली जिले में अब अध्यापकों व डाक्टर की कमी नही होगी.

  • गैरसैण में उपजिला अस्पताल बनाया जा रहा है.
  • बद्रीनाथ में भी 30 से 50 बैड का अस्पताल बनाया जा रहा है. जिससे यात्रियों को दिक्कत ना हो.

पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने चमोली के लोगों को आश्वासन दिया है के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार किसी भी कीमत पर प्रदेश के विकास को लेकर आगे चल रही है. और बहुत जल्द पर्वतीय जिलों में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *