Aurangabad News: मोहब्बत जीत गई जमाना हार गया, इन प्यार करने वालों का मुंह ताकते रहे लोग

मोहब्बत करने वाले कभी अंजाम से नहीं डरते,
दुनिया लाख बने दुश्मन, आशिक कभी परिणाम से नहीं डरते।।
Aurangabad News love story
Aurangabad News today latest: यह घटना औरंगाबाद के फेसर थाने की है जहाँ मोहब्बत करने वालों ने जालिम जमाने वालों को हरा दिया और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. इन दोनों के लिए यह सब आसान नहीं था लेकिन अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए इन्होंने जमाने से जंग लड़ी और जीते. दोनों के परिवार वालों ने आखिरकार फेसर थाने के समीप सूर्य मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.
काफी दिनों से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग
यह दोनों प्रेमी प्रेमिका अलग-अलग गांव में रहते थे और काफी दिनों से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे. लेकिन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे लिहाजा कई बार दोनों परिवारों के बीच मारपीट की नौबत भी आ गई और विवाद भी खूब हुआ. जानकारी के मुताबिक दाऊदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में रहने वाले संजय राम लंबे समय से फेसर थाना क्षेत्र के घेटरा गांव की युवती से प्रेम करते थे.

इस रिश्ते की शुरुआत तब हुई जब लड़की मैट्रिक की परीक्षा देने दाउदनगर गई हुई थी. उसी समय संजय राम से प्रेम हो गया . बताया जाता है कि युवती के गर्भ में 5 महीना का बच्चा है. दोनों प्रेमी काफी दिनों से शादी करने की प्रयास में थे लेकिन परिवार वालों के चलते इनका मिलन नहीं हो पा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर