Ration card: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी ख़बर, जानिए क्या है योजना

0

Ration card: करोना काल से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी गरीब वर्ग के लोगों को राशन Ration card मुईया करवा जा रहा है। सरकार की यह योजना अभी तक चल रही है।

करोना काल के दौरान खाद्य वितरण प्रणाली द्वारा बनने वाले राशन कार्ड Ration card का लोगों ने गलत फायदा उठाया है। जो लोग इसके पात्र नहीं थे, उन्होंने भी जाली कागज़ बनवा कर सरकार से चकमा दिया है। कुछ लोग सरकार से मुफ्त राशन free ration लेकर उन्हें ऊंचे दामों पर खाद्य दुकानों में बेच देते थे। ऐसे ही शिकायतें लगातार आने के बाद अब सरकार ने ‘ अपात्र का ना-पात्र का हां’ अभियान शुरू किया है।

Ration Card के लिए क्या है यह अभियान ?

‘अपात्र का ना-पात्र का हां ’ अभियान के तहत सरकार उन सभी लोगों पर करवाही करेगी जो राशन न लेने के योग्य होने के बावजूद भी मुफ्त राशन Ration card लेते है। जिस भी व्यक्ति के पास 100 वर्ग मीटर से ज्यादा बड़ा मकान, सालाना 3 लाख की आय, व चार पहिया गाड़ी होगी , वह राशन लेने योग्य नहीं है। सरकार की सभी से अपील है कि लोग योग्य न होने पर अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर दें । ऐसा करने वाले लोगों का सरकार सम्मान करेगी।

कार्ड सरेंडर करने वालों का होगा सम्मान

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अपने बयान में यह कहा है कि एक अपील में जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर किए है वह उनका सम्मान करती हैं। ऐसे लोगों के मन में यह बिल्कुल नहीं आना चाहिए क उन्होंने कुछ गलत किया है , यह एकदम सही निर्णय है। भारत सरकार के अनुसार लोगों के इस फैसले से करोड़ों लोगों को राशन Ration card मुईया करवाया जा सकता है , जो कि इसके असली पात्र हैं। खाद्य मंत्री ने आगे यह भी जोड़ा कि वह कोशिश करेंगी कि सभी लोगों को सम्मान स्वरूप एक-एक शॉल उढ़ाई जाए। सरकार की नजरों में यह लोग हमेशा सम्मान के पात्र रहेंगे।

क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड?

राशन कार्ड Ration card स्कीम को सही तरह से चलाने के लिए अब सरकार ने एक नया अभियान शुरू किया है, जिसका नाम वन नेशन वन राशन कार्ड रखा गया है। इसके तहत हर व्यक्ति का राशन कार्ड पूरे भारत में मान्य किया जाएगा। इस अभियान से सबसे ज्यादा फायदा श्रमिक समाज के लोगों को मिल रहा है , क्योंकि वह अपने काम के सिलसिले से घर बेघर रहते हैं। अब लोग एक ही जगह राशन Ration card मिलने से परेशान नहीं होंगे , उनका कार्ड हर जगह मान्य रहेगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *