Maharastra politics: BJP नेता के बयान क्या फिर गिरा देंगे सरकार?

Maharastra politics
Maharastra politics: बीजेपी नेताओं द्वारा उद्धव ठाकरे पर दिए गए कटु बयानों की वजह से भाजपा व शिंदे समूह के बीच हुए मतभेद बढ़ गए हैं. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब नई सरकार के सामने भी संकट है.
Maharastra politics: बीते दिनों बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे के लिए एक ट्वीट किया था जिस मे उन्होंने ठाकरे को ‘माफिया’ शब्द से संबोधित किया था , उनके इस ट्वीट के बाद से शिंदे समूह के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। शिवसेना के 2 विधायकों ने किरीट सोमैया के इस बयान पर आपत्ति जताई है व उन्हे ऐसे बयानों के लिए आगाह भी किया है।
क्या है शिंदे समूह की प्रक्रिया
प्रवक्ता दीपक केसरकर का बयान
प्रवक्ता दीपक केसरकर ने अपने बयान में यह कहां है की वह किरीट सोमैया द्वारा उद्धव ठाकरे Maharashtra politics पर बोले गए शब्दों के खिलाफ है , उन्हे ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करने चाहिए था। इस से पार्टी की मर्यादा भंग होने का भी खतरा है। उन्होंने कहा की मैंने पहले से ही मुख्यमंत्री शिंदे , उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बाकी सभी विधायकों से उद्धव ठाकरे के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी न करने का अनुरोध किया था। केसरकर ने कहा की इस मुद्दे को हमने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष रखा है, आशा है की वह इस आलोचना के संदर्भ में किरीट सोमैया से बात करेंगे। किरीट के बयान से वह नाराज़ हैं।
बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ का बयान
इस घटना के बाद संजय गायकवाड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। उन्होंने अपने बयान में किरीट सोमैया को साफ चेतवानी दी है की , वह उद्धव ठाकरे की ऐसी आलोचना बर्दास्त नही करेंगे, अगर किरीट सोमैया अपने काबू में न रहे तो उन्हे आगे सत्ता का कोई मोह नहीं है। उन्होंने कहा की सोमैया को अपने मन से यह संदेह निकला फेकना चाहिए की , हम कोई दूसरी सरकार व समूह बन गए हैं , हम शिवसेना है और आगे भी रहेंगे
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें