Skin tightening tips: ये 6 टिप्स झुरियां करके चेहरा बनाएंगे चमकदार

0

(Skin tightening tips) बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारे शरीर में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं, जिनमे से एक चेहरे पर झुरियाओं (wrinkles)का पड़ जाना है। बढ़ते समय के साथ स्किन अपनी इलास्टिसिटी खोने लगती है, जिसकी वजह से आपकी स्किन लोच खाने लगती है। धूम्रपान, डिहाइड्रेशन, , गर्भावस्था, शराब का अधिक सेवन ,और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स त्वचा को ढीला करने के कुछ अहम कारण है। ढीली स्किन से निजात पाना तो असंभव है लेकिन आप इसके समय में देरी जरूर कर सकते हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे शानदार घरेलू टिप्स बताऐंगे , जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को टाइट (skin tightening tips) और हेल्थी बना पायेंगे

1. खीरा (Cucumber)

खीरा जितना फायदेमंद आपकी हेल्थ के लिए है उतना ही फायदेमंद आपकी स्किन के लिए भी है। खीरे में पानी की भारी मात्रा होने से यह स्किन को हाइड्रेट (hydrate) और टाइट (skin tightening tips) रखता है। आपको एक खीरे को कद्दूकस कर उसका रस निकाल कर अपने चेहरे पर लगाकर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ देना है, ऐसे करने से आपकी स्किन टाइट व खूबसूरत हो जायेगी।

2. मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti)

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है, खास तौर पर ऑयली स्किन के लोगों के लिए मुल्लतानी मिट्टी रामबाण है। मुल्तानी मिट्टी तासीर में ठंडी होती है जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ठंडी व टाइट (skin tightening tips) रहेगी। आपको मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगानी है और फिर गरम पानी से साफ कर लेनी है।

3. एलो वेरा जेल (Aleo vera gel)

एलो वेरा जेल से मसाज करना आपकी स्किन के लिए बहुत हेल्थी है। एलो वेरा में मैलिक एसिड (malic acid) होता है जो कि स्किन को टाइट रखने (skin tightening tips) में मदद करता है। एलो वेरा का रोज़ाना इस्तेमाल करने से आपकी स्किन टाइट व ग्लोइंग हो जायेगी। आपको रात में सोते समय एलो वेरा जेल से लगभग 10 मिनट तक मसाज करनी है और मसाज के बाद चेहरे को साफ ठंडे पानी से धो लेना है।

4. ग्रीन टी (Green tea)

सिर्फ सेहत के लिए ही नही आपकी स्किन के लिए भी ग्रीन टी बहुत लाभकारी होती है। ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट्स (Anti-oxidents) मौजूद होते है जो कि स्किन के लिए अमृत माना जाता। ग्रीन टी के रेगुलर इस्तेमाल से आपकी स्किन कई गुना ज्यादा जवां और टाइट लगेगी। आपको ग्रीन टी का इस्तेमाल फेस पैक के रूप करना होगा। डायरेक्ट इस्तेमाल से आपकी स्किन में रिएक्शन हो सकता है।

5. नारियल तेल (Coconut oil)

नारियल के तेल की रोजाना मालिश से आपकी स्किन टाइट व कोमल हो सकती है। नारियल तेल (coconut oil) स्किन पर लगाने से कोलेजन बढ़ता है जिससे स्किन और भी ग्लोइंग और टाइट (skin tightening tips) हो जाती है आपको सोने से पहले रोज नारियल तेल से मालिश करनी चाहिए।

6. अंडे की सफेदी (Egg white)

अंडे के एल्ब्यूमिन में भारी मात्रा में प्रोटीन(protein) मौजूद होता है। जिसका इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अंडे को स्किन में लगाने से स्किन सेल्स डेवेलोप होते हैं, और आपको कोमल व अट्रैक्टिव स्किन मिलती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *