Dream astrology: ऐसे सपनों को देखना होता है अत्यंत शुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र 1
Dream astrology: ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार सपने हर व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका रखते हैं। एक लंबी गहरी नींद के दौरान आपको को भी अनेक प्रकार के सपने (Dreams)आते होंगे, गौरतलब बात यह है कि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने देखे कई सपनों को देखने के बाद भूल भी जाते हैं।
दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिक सपनों के ऐसे विचित्र स्वभाव पर रिसर्च कर रहे है । ज्योतिष शास्त्र (Dream astrology) के अनुसार हर सपना अपने आप में जीवन में होने वाली घटना का अर्थ होता है। आज हम अपने इस लेख के ज़रिए आपको यह बताएंगे को ऐसे कौनसी चीजें है जिन ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में देखना अत्यंत शुभ माना जाता है।
Dream astrology सपने व उनका अर्थ-
गुलाब देखना
गुलाब का फूल सपने में देखना शुभ माना जाता है, शास्त्रों के अनुसार मान्यता यह है कि गुलाब का फूल सपने में देखने से आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने वाली है।
तोता देखना
तोते को ज्योतिषी शास्त्र (Dream astrology)में अनेक विशेषताएं प्राप्त है सपने में तोते का दिखना किसी बड़े धन लाभ का संकेत है।
निर्माण कार्य देखना
सपने में किसी घर या इमारत के निर्माण के काम को देखना बहुत शुभ माना जाता है, सपने में निर्माण कार्य देखना आपको बड़ी सफलता को ओर संकेत करता है।
रोते हुए बच्चे को देखना
अगर आप अपने सपने में किसी छोटे बच्चे को रोता हुआ देखा है तो यह एक शुभ संकेत है , आपके जीवन से कोई पुरानी परेशानी दूर होने वाली है।
खुद को आत्महत्या करते देखना
ख़ुद को आत्महत्या करता देख आपको डरा सकता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र (Dream astrology) के अनुसार यह बहुत शुभ माना जाता है खुद को आत्महत्या करता देखने से आपकी आयु बढ़ जाती है।
छिपकली देखना
छिपकली को ज्योतिष शास्त्र (Dream astrology) अनुसार बहुत शुभ माना जाता है, अगर आपने अपने सपने में छिपकली को देखन है तो आपको जल्दी ही बड़ा धन लाभ होने वाला है।
जलता दिया देखना
यदि आप अपने सपने में जलता हुआ दीपक देखते है तो यह एक शुभ संकेत है, आपको जल्द ही उपहार स्वरूप धन प्राप्त होने वाला है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें