उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में बनाया रिकॉर्ड

0

CM पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उपचुनाव जीत गए हैं. इस सीट पर उन्हें 55000 वोट मिले हैं. इस जीत के बाद बीजेपी समर्थक जश्न मना रहे हैं.

चंपावत निर्वाचन क्षेत्र की सीट से भाजपा के पूर्व विधायक कैलाश गहटोरी ने विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं CM पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.

लेकिन वे हार गए थे. जिसके बाद कैलाश गहटोरी ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था और यहां से अब पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव लड़ा है.

इस सीट पर पुष्कर सिंह धामी ने जमकर प्रचार किया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां आकर उनके लिए वोट मांगे थे.

 राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित चंपावत निर्वाचन सीट पर धामी का कांग्रेस की निर्मला गहटोरी से सीधा मुकाबला था. अन्य दो उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार भट्ट थे।

केरल और ओडीशा में भी हुआ था चुनाव

केरल की त्रिक्काकारा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार उमा थॉमस आगे चल रही हैं. उनके खिलाफ सीपीआई ने प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जो जोसेफ को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने एएन राधाकृष्णन को टिकट दी है. वहीं ओडिशा की ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवार खड़े हैं.

उपचुनाव में बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. बीजू ने ब्रजराजनगर सीट से अलका मोहंती को खड़ा किया है. बीजेपी ने पूर्व विधायक राधा रानी पांडा को और  कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किशोर पटेल को टिकट दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *