उत्तराखंड के CM का नया अवतार, पुष्कर सिंह धामी अब करेंगे ये 4 काम

0

चंपावत उपचुनाव में मिली रिकॉर्ड जीत के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अब नए अंदाज में और जोशीले तेवर के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने खास तैयारी की है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत के साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है तो, कांग्रेस पूरी तरह से पस्त हो गई है। ऐतिहासिक जीत के साथ ही सीएम धामी के तेवर भी अलग होंगे।  यूनिफॉर्म सिविल कोड के बाद धामी सरकार पर चुनावी वायदों पर तेजी से अमल का दवाब होगा।

सीएम धामी की लिस्ट तैयार अमल की बारी

  1. धामी सरकार को अगले साल नवंबर में निकाय चुनावों का सामना करना है,
  2. इसके बाद फिर लोकसभा चुनाव होने हैं। इसलिए इन अहम चुनावों में शानदार प्रदर्शन दोहराने के लिए सरकार आने वाले दिनों में बड़े निर्णय ले सकती है। 
  3. प्रदेश में अब निकाय चुनावों के लिए सवा साल का ही समय बचा है, इसके बाद फिर लोकसभा के चुनाव होने हैं, इस कारण धामी सरकार के तेवरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
  4. अब शासन प्रशासन में व्यापक पैमाने पर बदलाव की भी संभावना है। धामी – दो सरकार में अभी सीमित स्तर पर ही अधिकारियों के तबादले हुए थे। इस कारण कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों के तबादले हो सकते हैं।

मार्च में लगातार दूसरी बार विधानसभा में जीत दर्ज करने के बावजूद भाजपा सरकार को चम्पावत में अनचाहे उपचुनाव का सामना करना पड़ा।  इस कारण गत दो महीने मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की व्यस्तता भी चुनाव प्रबंधन में बढ़ गई थी। हालांकि इस बीच ही सरकार ने भाजपा के लिए बेहद अहम समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर कमेटी का गठन करते हुए चुनावी वायदों पर अमल शुरू कर दिया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *