ड्रग एडिक्ट: आपके बच्चों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश हो रही है, सरकार और मीडिया भी इसमें शामिल हैं!

0

ड्रग एडिक्ट: जितनी भारी मात्रा में हेरोइन इस देश मे स्मगल करके आ रही है यह बिल्कुल नया ट्रेंड है , हालांकि नारकोटिक्स की स्मगलिंग देश की perennial problem है मगर इस समय high quality ड्रग्स का क्वांटम कुछ और ही संकेत कर रहा है जो dangerous है alarming है |

जिस समय आर्यन खान और 6 ग्राम चरस , इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का हंगामा मचा था ऐन उस वक़्त 3 टन हेरोइन की खेप मुंद्रा पोर्ट पर DRI ने पकड़ी थी | उसके बाद से तो बड़ी बड़ी रिकवरीज़ का सिलसिला ही चल निकला है | एक चीज और जान ले , एजेंसीज सिर्फ ice berg का tip ही पकड़ पाती है |

“3 टन हेरोइन ” इसका मतलब समझते है आप लोग ..हिंदुस्तान क्या दुनिया के नार्को वर्ल्ड की top recoveries में से एक है | मगर उस पर एकदम सन्नाटा , मीडिया के इन मूर्ख एंकरों को भी कुछ मत बोलिये कि ये चुप क्यो रहे ..खबरदार इस सच से होइए कि कोई भी क्यों कुछ नही बोला , सब के मुंह पर टेप किसने लगा दिया |

एंकर तो टेपरिकार्डर है जो कैसेट लगा दो वही बजेगा | लूप मे बजेगा , रिवर्स में बजेगा | यह कैसेट कौन लगाता और बदलता है , ये रिकार्डर किसका है |

चीन भी opium की चपेट में आया नहीं था , लाया गया था | कभी चीन की बरबादी की दास्तान ढूंढ कर सबको पढ़ लेना चाहिए | इंडिया में अफीम की खेती पर ईस्ट इंडिया कम्पनी का कब्ज़ा और चीन की तबाही में और इंग्लैंड की औद्योगिक क्रांति में अनुलोम सम्बंध यूं ही नही है ……

एक ड्रग एडिक्ट से आप कुछ भी करवा सकते है और अगर पूरा समाज ही ड्रग्स की चपेट में आ जाये तो …. ड्रग्स स्मगलिंग में आई यह क्वांटम leap देश के लिए बेहद खतरनाक है | इसका दूरगामी असर ऐसा होगा कि आप आने वाली नस्लों को रोयेंगे | ड्रग्स का कोई मजहब भी नही होता … यह हमारे आपके इनके उनके सबकी नस्ल बर्बाद कर देगी |

लेखक: पंकज मिश्रा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *