शिवपाल के बाद आजम खान भी खफा, अखिलेश के इन विधायकों पर है BJP की नजर

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त अखिलेश के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. पहले विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के हाथों शिकस्त मिली और अब चाचा शिवपाल के बाद पार्टी के भरोसेमंद नेता आजम खान भी उनसे नाराज हो गए.
खबर है कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव इन दिनों अपनी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं और उनकी कोशिश है कि भतीजे अखिलेश यादव को एहसास कराया जाए कि उनको कितनी क्षमता है. और शायद इसीलिए एक एक करके पुराने समाजवादी सपा प्रमुख से नाराज होते जा रहे हैं. शिवपाल यादव के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान उर्फ शानू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को उन लोगों के कपड़ों से बदबू आती है।
यही नहीं, मोर्चा खोलते हुए मीडिया प्रभारी ने यह भी कहा कि उन लोगों ने अखिलेश और उनके पिता मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाया। पर वे लोग आजम खान को नेता प्रतिपक्ष बना कर बड़प्पन नहीं दिखा पाए। राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चा है कि मीडिया प्रभारी जो कुछ भी कह रहा है दरअसल वह आजम खान के शब्द हैं. और आने वाले समय में रामपुर की सीट भी सपा के हाथ से निकलकर बीजेपी के हाथ में जा सकती है. आपको बता दें कि आजम खान इन दिनों जेल में है और उनकी राजनीति खतरे में है ऐसे में बताया जा रहा है चूंकि बीजेपी में जाने की संभावना है.
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से ऐसी भी खबर है कि सपा के करीब दो दर्जन विधायक टूटने का मन बना चुके हैं. और अप्रैल के महीने में ही बीजेपी समाजवादी पार्टी में पड़ी तोड़फोड़ को अंजाम दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह अखिलेश यादव के लिए एक बड़ा झटका होगा. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी किसी भी हालत में 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में अपनी मजबूती को बरकरार रखना चाहती है. और उसी मिशन पर उसने अपने धुरंधरों को लगा रखा है. शिवपाल यादव और आजम खान यादव के तीखे तेवर इसका नतीजा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें