Ukraine-Russia Crisis : रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, इस वक्त कीव में क्या हो रहा है?

0

Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से एएफपी न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के पहले दिन 137 लोगों की मौत हो गई है और आज दूसरे दिन भी राजधानी कीव में जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

Ukraine-Russia Crisis: खबर आ रही है कि रूस यूक्रेन में दाखिल होने के बाद कत्लेआम कर रही हैं और इस हमले से अमेरिका पूरी तरह गुस्से में है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुतिन ने युद्ध के रास्ते को चुना है और अब उनके कदमों की कीमत रूस के लोग चुकाएंगे. बाइडन ने इस वादे को दोहराया कि नाटो देशों के हर इंच की जमीन की रक्षा की जाएगी, लेकिन नाटो में शामिल होने के चक्कर में तबाही झेल रहे यूक्रेन में अमेरिका अपनी सेना तैनात नहीं करेगा.

रूस के हमले बाद यूक्रेन अपनी पूरी ताकत से जवाब देने की कोशिश कर रहा है. लिहाजा राजधानी कीव के आसपास के इलाकों में जबरदस्त लड़ाई चल  रही है. शहर के बाहरी इलाके के एक एयरफील्ड में यूक्रेन और रूसी सेनाओं में टकराव जारी है. अगर रूसी सेना ने इस एयरफील्ड पर कब्जा  कर लिया तो यहां से उसे राजधानी में घुसने का रास्ता मिल सकता है. उत्तरी इलाके में भारी गोलीबारी की खबरें हैं. इन हमलों के बीच यूक्रेन सरकार ने चेतावनी दी है कि शहर के अंदर से कुछ लोग रूस की मदद कर रहे होंगे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो में कहा, ” वे (रूस) कह रहे हैं कि नागरिकों के रहने वाले इलाकों पर हमला नहीं कर रहे हैं. यह झूठ है. ” सचाई तो यह है के हमले करने के दौरान वे ये नहीं देख रहा है कौन सा रिहायशी इलाका है और कौन सा सैनिक अड्डा. ”

यूक्रेन ने कहा है कि अब तक नागरिकों और सैनिकों को मिलाकर 137 लोग मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक अब तक एक लाख लोग अपने घरों से भाग चुके हैं. अकेले, कल रात से पोलैंड के दक्षिणी-पूर्वी शहर प्रजेमिस्ल में ही 1000 लोग ट्रेन से पहुंचे हैं. इस बीच, ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वलास ने कहा उनके देश का अनुमान है कि गुरुवार सुबह से हमले के बाद रूस के भी कम से कम 450 लोग मारे जा चुके हैं.

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ क्यों छिड़ी है जंग?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टीवी पर लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा था किसी भी देश ने इसमें दखल देने का ऐलान किया तो ऐसे नतीजे होंगे जिसे अब तक इतिहास में देखा नहीं गया है. मानवाधिकार समूहों ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर रूस के हमले से यूरोप में भारी शरणार्थी संकट पैदा हो सकता है. पश्चिमी देशों के नेता यूक्रेन पर रूस के इतने  बड़े पैमाने पर हमले से हतप्रभ हैं. ब्रिटेन, ईयू और उसके सहयोगी देशों ने हमले के बाद रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने का इरादा जताया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *