RRB NTPC : रेलवे भर्ती परीक्षा क्या यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किल बनेगी?

0

RRB NTPC : रेलवे भर्ती परीक्षा के परिणाम उत्तर प्रदेश चुनाव में बड़ा फर्क डाल सकते हैं. क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड ने जैसे ही ग़ैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के पहले चरण के रिज़ल्ट जारी किया उत्तर प्रदेश-बिहार के छात्र नाराज़ होकर सड़कों पर उतर आए.

RRB NTPC : उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले छात्रों का आंदोलन मौजूदा सरकार के लिए मुश्किल का सबब बन गया है. बिहार और उत्तर प्रदेश में छात्रों ने ट्रेनों में आग लगा दी और पुलिस से हिंसक भिड़ंत भी हुई है. परिस्थितियां बिगड़ने के बाद अब रेलवे ने पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो आरआरबी -एनटीपीसी (RRB NTPC) और लेवल 1 की परीक्षा में पास हुए और फ़ेल हुए छात्रों से बात कर, अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी.

ये जाँच पहले चरण के रिज़ल्ट तैयार करने के तरीकों के बारे में होगी. हालांकि ये साफ़ कहा गया है कि इस परीक्षा में पास छात्रों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके अलावा लेवल 1 की परीक्षा में पहले चरण के नतीजों के बाद दूसरे चरण की परीक्षा पर भी कमेटी अपना सुझाव देगी. कमेटी की रिपोर्ट आने तक 15 फरवरी 2022 को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा और 23 फरवरी 2022 को होने वाली परीक्षा की तारीख़ आगे बढ़ा दी गई है. 

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि रिज़ल्ट को लेकर हंगामा करने वाले छात्रों की पहचान वीडियो रिकॉर्डिंग से की जाएगी और उन्हें कभी भी रेलवे में नौकरी नहीं दी जाएगी. लेकिन क्या रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद छात्र शांत बैठेंगे क्योंकि मौजूदा हालात काफी तनावपूर्ण है और सरकार के सामने चुनौती है बेरोजगारों को समझाने की. चुनाव के समय छात्रों का इस वक्त आंदोलन मौजूदा सरकार के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है.

RRB NTPC रिजल्ट के विरोध में उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगह प्रदर्शन हुए हैं. इन प्रदर्शनों में ट्रेन को आग लगाई गई और पटरियों पर धरना प्रदर्शन हुआ. रेलवे का कहना है कि उनको इस वजह से काफ़ी नुक़सान झेलना पड़ा. दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं जिनमें पुलिस छात्रों पर लाठीचार्ज करते देखे जा सकती है.  इस बीच कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब मिलना बाक़ी है मसलन परीक्षा का रिज़ल्ट 14 जनवरी 2022 को घोषित हुआ, लेकिन प्रदर्शन 24 तारीख को क्यों उग्र हुआ?

छात्र आक्रोशित क्यों है?

RRB NTPC यानी ‘रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी’ परीक्षा. इस परीक्षा में अलग-अलग पे-ग्रेड पर, क़रीब 35 हज़ार नौकरियों के लिए वैकेंसी निकली थी. इन नौकरियों के लिए 2019 में आवेदन मांगे गए थे. उसी वर्ष सितंबर में परीक्षा होनी थी. लेकिन इसमें देरी हुई. बाद में दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 के बीच देशभर में इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा हुई. उसी परीक्षा के नतीजे 14 जनवरी 2022 को घोषित किए गए. अब इसके दूसरे चरण की परीक्षा 15 फरवरी 2022 को होनी थी. लेकिन इन प्रदर्शनों के कारण इस परीक्षा को भी आगे बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढें:

छात्रों का कहना है कि पहले तो रेल मंत्रालय समय से परीक्षा नहीं करा पाता और जब परीक्षा कराई जाती है तो उसमें भी भ्रष्टाचार दिखाई देता है. बेरोजगारी बढ़ रही है उम्र निकली जा रही है ऐसे में अगर रेल मंत्रालय इतनी उदासीनता दिखाएगा तो हमारी तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए इतनी बात तो तय है कि इसका फर्क चुनाव में दिखाई दे. लेकिन क्या यह फर्क इतना बड़ा होगा कि सरकार बदल जाए इसके बारे में अभी कहना थोड़ा मुश्किल है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *