5G Deployment: हवाई जहाज को है 5G से खतरा लेकिन क्यों?

0

5G Deployment: काफी समय से 5G को लेकर खबरें सामने आ रही हैं और लोग 5G इंटरनेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत में भी कई टेलीकॉम कंपनियां 5G कनेक्टिविटी लाने की तैयारी में हैं.

5G Deployment: ऐसे में हाल ही में 5G को लेकर बड़ी खबर सामने आई जिसमें 5G को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. 5G की वजह से हाल ही में Air India ने यूएस जाने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था. (Air Craft) रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर 5G नेटवर्क रोलआउट किया जा रहा है. जिसकी वजह से विमानों को खतरा हो सकता है. 5G के इस खत ने एयरलाइन कंपनियों के साथ ही विमान यात्रियों की भी चिंता को बढ़ा दिया है.

बता दें कि केवल एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि Emirates, ANA और Japan Airline समेत कई कंपनियां पहले ही अमेरिका जाने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर चुकी हैं. यहां तक कि यूएस में एविएशन इंडस्ट्री भी एयरपोर्ट और इसके आस-पास 5G सेवाओं को विरोध कर रही है. ऐसे में AT&T और Verizon जैसे कंपनियों ने फिलहाल एयरपोर्ट पर 5G की लॉन्चिंग को टाल दिया है.

Also Read:

हाल ही में एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी Boeing ने अपनी एक जांच में बताया कि 5G नेटवर्क की वजह से बोइंग 777 एयरक्राफ्ट के फ्लाइट टेलिमेट्री में परेशानी आ सकती है. यदि फ्लाइट टेलिमेट्री में गड़बड़ होती है तो विमान का ऑटोमैटिक सिस्टम ऊंचाई का सही अंदाजा नहीं लगा सकता. ऊंचाई का सही अंदाजा न होने पर विमान को लैंड कराना काफी जोखिम भरा हो सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *