मुलायम सिंह को भ्रष्ट कहने वाले केजरीवाल अब UP चुनाव में मिलाना चाहते हैं अखिलेश से हाथ

0

अरविंद केजरीवाल ने कभी मुलायम सिंह यादव को भ्रष्ट कहा था लेकिन आजकल वह UP चुनाव में अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर के चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने साल 2014 में भ्रष्ट नेताओं की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें मुलायम सिंह यादव का भी नाम था. आज करीब सात साल बाद उनकी पार्टी यूपी चुनाव से पहले मुलायम सिंह की पार्टी से गठजोड़ की राह पर आगे बढ़ रही है। 31 जनवरी 2014 को अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने सबसे भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी की थी, जिसमें राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, मुलायम सिंह, पी चिदंबरम और मायावती जैसे टॉप लीडर्स का नाम था। तब आम आदमी पार्टी ने अपने समर्थकों से आह्वान किया था कि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन नेताओं को हराना है।

अखिलेश यादव से मिले संजय सिंह

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार (24 नवंबर) को आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह से 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए ‘रणनीतिक चर्चा’ की। अखिलेश से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए साझा एजेंडे पर ‘रणनीतिक चर्चा’ की सपा के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि चर्चा अभी शुरू हुई है..अच्छी सार्थक चर्चा हुई है और हम आपको बाद में बताएंगे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *