Panjshir ने तालिबान के खिलाफ ठोंकी ताल, क्या है Afghanistan का ताजा हाल ?

0

Panjshir पर तालिबान (Taliban) बड़े हमले की तैयारी में है, लेकिन अहमद मसूद की सेना भी तैयार है. उनका कहना है कि आतंक के सामने सरेंडर नहीं करेंगे. पंजशीर उन गिने चुने राज्यों में था जहाँ तालिबान कब्ज़ा नहीं कर पाया था. यहाँ के लोगों ने तालिबान से जंग का ऐलान कर दिया है.

पंजशीर घाटी (Panjshir) पर तालिबान (Taliban) बड़े हमले की तैयारी में है, लेकिन अहमद मसूद की सेना भी तैयार है. उनका कहना है कि आतंक के सामने सरेंडर नहीं करेंगे. काबुल पर कब्ज़े के बाद तालिबान के लड़ाके अब विद्रोहियों के गढ़ पंजशीर घाटी की ओर बढ़ रहे हैं. यह अफगानिस्तान का वो हिस्सा है जो अब तक तालिबान के कब्जे में नहीं आया है. उधर, इस इलाके में विद्रोहियों का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने भी ऐलान किया है कि उनकी सेना भी जंग के लिए तैयार है. उन्होंने तालिबान को चेतावनी भी दी है. बता दें कि पंजशीर लंबे समय से तालिबान विरोधी गढ़ के रूप में माना जाता है. जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया है, तभी से पंजशीर घाटी में विद्रोही लड़ाके जुटना शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें सबसे ज़्यादा संख्या अफगान नेशनल आर्मी के सैनिकों की है. 

Panjshir से तालिबान आखिर क्यों खौफ खाता है?

  1. पंजशीर यानी पांच शेरों की घाटी
  2. प्राकृतिक रूप से क़िले की तरह पंजशीर घाटी
  3. काबुल के उत्तर में हिंदूकुश में स्थित
  4. 1980 के दशक में सोवियत संघ के प्रतिरोध का गढ़
  5. 1990 में तालिबान के प्रतिरोध का गढ़
  6. पंजशीर की आबादी डेढ़ लाख से अधिक
  7. ताजिक मूल के लोगों की आबादी ज़्यादा
  8. अहमद शाह मसूद थे पंजशीर के लीडर
  9. सबसे प्रभावशाली मुजाहिद्दीन कमांडर थे अहमद शाह मसूद
  10. 2001: अलकायदा ने अहमद शाह मसूद की हत्या की
  11. अब पंजशीर की कमान उनके बेटे अहमद मसूद के हाथ 
  12. अमरुल्लाह सालेह भी पंजशीर के ही रहने वाले 
  13. अहमद मसूद, सालेह, मोहम्मद ख़ान तालिबान प्रतिरोध के बड़े चेहरे

बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा तो कर लिया है, लेकिन देश के कई इलाकों से तालिबान विरोधी आवाजें तेज हो गई हैं. नई सरकार के गठन से पहले ही बगावत के सुरों को लेकर तालिबान चिंतित है. एएफपी द्वारा ली गई तस्वीरों में लड़ाकों को फिटनेस ट्रेनिंग करते हुए दिखाया गया है. पंजशीर में तालिबान विरोधी गुट का दावा है कि सरकार समर्थक तमाम लोग हर प्रांत से Panjshir की ओर आ रहे हैं.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *