चाचा शिवपाल ने खुद किया भतीजे अखिलेश से गठबंधन का ऐलान, लेकिन एक शर्त है…

0

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच सुलह की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. चाचा ने भतीजे के साथ आगामी चुनाव को लेकर किस तरह से आगे बढ़ना है इससे जुड़ी एक बहुत महत्वपूर्ण बात कही है.

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए नए समीकरणों की तलाश कर रहे हैं. लेकिन वह अब भी भतीजे अखिलेश के साथ आने की राह देख रहे हैं. कल्याण सिंह के पुत्र और एटा सांसद के मैरिस रोड स्थित आवास पर पहुंचे शिवपाल ने सबसे पहले पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की. और इसके बाद जब पत्रकारों से मुखातिब हुए तो भावुक हो गए.

अपनी संवेदना को संभालते हुए शिवपाल यादव ने कहा बाबूजी से उनके बहुत अच्छे संबंध थे. लेकिन जब पत्रकार ने अगला सवाल अखिलेश को लेकर पूछा तो चाचा शिवपाल थोड़ी देर चुप हो गए. सामने पानी का गिलास रखा था, गिलास उठाया पानी पिया और उसके बाद कहा कि वह कभी अपने भतीजे से बिगाड़ना नहीं चाहते थे. लेकिन कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत चाचा भतीजे को अलग कर दिया.

Also read:

उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बगैर कहा कि नेताजी से उन्होंने शिष्टाचार सीखा है। लोकसभा, विधानसभा में नोकझोंक होने के बाद भी बाहर निकलकर गले मिलना नेताजी ने सिखाया है।राजनीति में यह शिष्टाचार रहना चाहिए। समाज, देश में राजनीति से उठकर सामाजिक काम करना चाहिए.

शिवपाल यादव ने अलीगढ़ के बाद मेरठ में किया एलान

उन्होंने यह भी कहा कि अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को जीतना है तो उनके साथ गठबंधन करना होगा. सपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने की तैयारियां कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया है.

PSP से हुआ गठबंधन तो अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री’

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया है। ये बात उन्होंने मंगलवार को मेरठ के सिवालखास में एक अस्पताल का शिलान्यास करने के दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम में कही। इसके लिए उन्होंने शर्त रखते हुए कहा कि यदि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनना है तो उन्हें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यानी PSP के साथ गठबंधन करना होगा।

गठबंधन के लिए अब अखिलेश यादव को आना होगा आगे


शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा बीजेपी की सरकार को यूपी की सत्ता से हटाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों और पार्टियों को एक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सपा के साथ गठबंधन करने को लेकर वे कई बार कोशिश कर चुके हैं। लेकिन अब अखिलेश यादव को आगे आना होगा। 

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *