तालिबान का असली चेहरा: लोगों के हाथ काटे और एक पत्रकार के परिवार को मार दिया

0

तालिबान का असली चेहरा किसी से छिपा नहीं है लेकिन फिर भी अफगानिस्तान पर रहस्यमय तरीके से कब्जा करने के बाद तालिबानी खुद को नए रंग रूप में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस जिहादी संगठन की हकीकत कुछ और है.

20 साल पहले तालिबान ने इस्लाम और जिहाद के नाम पर जो कत्लेआम किया उसके जख्म आज भी भरे नहीं हैं. लेकिन 15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कब्जा करने के बाद इस संगठन ने अपनी एक नई छवि पेश करने की कोशिश की. उसने बताया कि वह लोगों को आजादी देगा और कट्टरता कम करेगा. मगर उसकी हकीकत सबके सामने है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दिखाया तालिबान का असली चेहरा

ह्यूमन राइट्स संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने तालिबान की हकीकत को बेनकाब करते हुए यह साबित करने की कोशिश की है कि यह संगठन आज भी उतना ही कट्टर है जितना 20 साल पहले था. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया है की गजनी प्रोविंस के हजारा इलाके में तालिबानी लोगों ने एक गांव में कत्लेआम किया था. यह घटना 4 से 6 जुलाई के बीच की है जब तालिबान ने 6 गांव वालों को पकड़ा तीन को गोली से उड़ा दिया और 3 के हाथ काट लिए.

अफगानिस्तान के मुंडारख्त मलस्थान जिले में हुई इस घटना के बाद भी तालिबान नहीं रोका. उसने है रात इलाके में एक पुलिस अफसर जनरल हाजी मुल्लाह को गोलियों से भून दिया. घटना उस वक्त की है जब जनरल हाजी तुर्कमेनिस्तान इलाके में तालिबान की गिरफ्त में आ गए थे.

पत्रकार के परिवार की हत्या

अफगानिस्तान में डॉयचे वेले के एक पत्रकार की तलाश कर रहे तालिबान ने इस पत्रकार के एक परिजन की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. डॉयचे वेले (डीडब्ल्यू) के एक पत्रकार की तलाश में तालिबान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे. यह पत्रकार अब जर्मनी में काम करते हैं. इस तलाशी के दौरान पत्रकार के दो रिश्तेदारों को गोली मार दी गई जिनमें से एक की मौत हो गई. पत्रकार के अन्य रिश्तेदार आखिरी पलों में तालिबान से बच निकलने में कामयाब रहे और अब इधर-उधर छिपे हुए हैं. डॉयचे वेले के महानिदेशक पीटर लिंबोर्ग ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जर्मनी की सरकार से कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *