2022 में सपा की टिकट किसे मिलेगी? …अखिलेश ने पिता मुलायम से लिया टिकट वितरण का फार्मूला

0

जो लोग 2022 में सपा की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके लिए जरूरी खबर है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि किसे टिकट दिया जाएगा और किन लोगों को उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा.

लखनऊ के सपा कार्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल है पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ चिंतन मंथन कर रहे हैं. काफी मंथन के बाद जो बात निकल कर सामने आई है उसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि इस बार समाजवादी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट देगी जिन्होंने इस जमीन पर काम किया है और जमीन से जुड़े रहे हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा की टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है लेकिन उससे पहले ही पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि टिकट उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिन्हें कार्यकर्ता पसंद करते हैं और जमीनी सर्वे में जिनको अच्छे नंबर मिलेंगे. सूत्रों के हवाले से आ रही खबर यह भी बताती है की उत्तर प्रदेश की सभी सीटों का जमीनी सर्वे कराया जा रहा है. इसी सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा.

जमीनी सर्वे के आधार पर मिलेगी सपा की टिकट

अखिलेश यादव इशारों ही इशारों में कई बार कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को इस बात के लिए आगाह कर चुके हैं कि अगर उन्हें पार्टी की टिकट चाहिए तो जमीन से जुड़ कर काम करना होगा. पंचायत चुनाव में मिले झटके के बाद विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए उन्होंने टिकट वितरण की फुल प्रूफ प्लानिंग की है. और इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा वरीयता दी है.

पंचायत चुनाव में मिले झटके के बाद अखिलेश यादव ने उन तमाम लोगों को किनारे करने का फैसला किया है जिन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है. उत्तर प्रदेश में करीब दो दर्जन ऐसे जिले हैं जहां पर सपा ने पंचायत चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बनाने में पार्टी कामयाब नहीं हो सकी. लिहाजा इस बार सपा की टिकट उन्हें दी जाएगी जो पार्टी के वफादार हैं.

‘जमीनी कार्यकर्ताओं का रखेंगे ध्यान तो जीत तय है’

पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस फैसले से कार्यकर्ता काफी खुश हैं. शिकोहाबाद में समाजवादी पार्टी के लिए पिछले 8 सालों से जमीन पर काम कर रहे पवन यादव बताते हैं कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष का यह फैसला बहुत पसंद आया है. उन्होंने कहा, ‘मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर टिकट वितरण में जमीनी कार्यकर्ताओं की पसंद का ख्याल रखा गया तो 2022 में सपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता’

पवन की तरह ही कन्नौज के रहने वाले मुकेश भी पिछले करीब एक दशक से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला. अखिलेश यादव के टिकट वितरण के प्लान को सुनकर मुकेश भी काफी खुश हैं मुकेश ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं और उन्हें इस बार उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों का वोट अखिलेश यादव को मिलेगा.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed