लालू यादव के दोनों बेटे आए आमने-सामने, तेजस्वी के इस कदम से भड़के तेज प्रताप

0

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और उनके राजनीतिक उतराधिकारी व नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में ठन गयी है.

बुधवार को बिहार इकाई के राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को हटाकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल का नया अध्यक्ष गगन कुमार को नियुक्त कर दिया. जगदानंद पिछले कई दिनों से तेज प्रताप द्वारा हिटलर कहे जाने से नाराज़ थे.

तेजस्वी यादव द्वारा मान-मनौव्वल के बाद बुधवार को जगदानंद सिंह सक्रिय हुए और उन्होंने तेजप्रताप के करीबी को हटा दिया.

आकाश कुमार की जगह अब पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र गगन कुमार को बिहार छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया गया है. वह जमुई जिले के निवासी हैं.

इस फैसले में लालू यादव और तेजस्वी यादव की भी सहमति है. फिलहाल तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर इस फ़ैसले को ग़लत कहा हैं.

तेजप्रताप ने लिखा है, “प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए कि पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ..”

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *