संसद में हुई अश्लीलता का काला सच, पुरुष सांसद ने महिला सांसद की जाँघों पर फेरा था हाथ

0

संसद में हुई अश्लीलता का काला सच उजागर हुआ है. घटना ऑस्ट्रेलिया की है जहां पर एक महिला सांसद ने आरोप लगाया है कि उसके साथ संसद में एक पुरुष सांसद ने अश्लीलता की थी.

ऑस्ट्रेलियाई में एक पूर्व सांसद जूलिया बैंक्स ने आरोप लगाया है कि साल 2017 में संसद भवन में एक मौजूदा कैबिनेट मंत्री ने उन्हें ग़लत तरीक़े से छुआ था.

बैंक्स ने अपने साथ हुआ इस घटना को याद करते हुए कहा कि संसदीय वोट सत्र के दौरान जाने से पहले उस पुरुष सांसद ने उनकी जाँघों पर हाथ फेरा था.

इस आरोप के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें इससे पहले इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह का व्यवहार “पूरी तरह से ग़लत” था.

बैंक्स ने उस व्यक्ति की पहचान नहीं की है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह अभी भी कैबिनेट में हैं.

संसद में हुई अश्लीलता की वह घटना सिहरन पैदा करती है

उस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह और दूसरे कई सांसद उस समय रात के वक़्त संसद में मतदान के लिए इंतज़ार कर रहे थे, जब यह मंत्री आए और उनके बगल में बैठ गए.

बैंक्स का आरोप है कि उन्होंने अपना हाथ उनकी जाँघ के ऊपर रखा और धीरे-धीरे अपना हाथ बढ़ाते रहे. बैंक्स का आरोप है कि उसके बाद उन्होंने बैंक्स के पैरों पर भी अपना हाथ रखा.

वो कहती हैं “एक मंत्री जो प्रधानमंत्री की कैबिनेट का हिस्सा हो, ऐसे वक़्त पर जबकि पूरा हॉल सांसदों से भरा हुआ हो और वो कुछ ऐसा करे…तो निश्चित तौर पर इसके लिए बेशरम होने की ज़रूरत होगी.”

बैंक्स कहती हैं कि जिस समय उनके साथ ऐसा हुआ वो विश्वास भी नहीं कर सकीं.

बैंक्स के आरोपों ने मॉरिसन की रूढ़िवादी सरकार और ऑस्ट्रेलियाई राजनीति में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार को एक बार फिर सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में हुई इस घटना के चारों ओर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *