एक गांव ऐसा जहां औरतों को आदमी नहीं चाहिए
क्या आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां सिर्फ महिलाएं रहती हैं. इस गांव में एक भी मर्द नहीं है. इस गांव की महिलाओं ने दुनिया को यह सिखाया है कि बिना मर्द के भी महिलाएं अपनी जिंदगी गुजार सकती हैं.
अफ्रीकी देश केन्या के एक गांव ऐसा भी है जहां दर्जनों परिवार रहते हैं लेकिन आदमी एक भी नहीं. अब इसी गांव से निकल रहा है कि औरतों को जमीन की मिल्कियत मिलने का रास्ता. केन्या में दो फीसदी से भी कम जमीन की पट्टी महिलाओं के नाम है. इस गांव में एक भी आदमी ना होने के पीछे एक कहानी है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर यहां की महिलाएं कितना संघर्ष करती हैं. केन्या में 98 फीसदी जमीनें केवल आदमियों के नाम पर हैं. ज्यादातर कबीलों में खेत और जमीन ही नहीं महिलाएं भी पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझी जाती हैं. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं महिलाओं को मिल्कियत मिल रही है.
केन्या का एक गांव ऐसा भी…
अफ्रीकी देश केन्या के सांबूरू काउंटी के उमोजा गांव में सिर्फ महिलाएं रहती हैं. तीस साल पहले उत्तरी केन्या में रहने वाली जेन नोलमोंगन का जब एक ब्रिटिश सैनिक ने बलात्कार किया तो इसका पता चलने पर उनके पति ने उन्हें घर से निकाल दिया. इसके बाद वह सुरक्षित ठिकाने की तलाश करती हुई अपने बच्चों समेत एक ऐसे गांव में पहुंची, जिसे पूरी तरह महिलाएं चलाती हैं और जहां कोई आदमी नहीं आ सकता. बीते तीन दशकों से सांबूरू काउंटी के उमोजा गांव में रह कर अपने आठ बच्चों को पालते हुए जेन ने खेत में काम किया. अब वह खेत आधिकारिक रूप से उनके नाम पर दर्ज होने जा रहा है, जो उनके पुराने जीवन में नहीं हो पाता.
एक गांव ऐसा भी जहां महिला ही मुखिया है
दुनिया में महिलाओं के हक और हुकूक की बात बहुत होती है लेकिन अफ्रीकी देश केन्या में एक गांव ऐसा भी है जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही मालिक हैं. 1990 में सांबूरू महिलाओं के आश्रय के रूप में बसे उमोजा गांव में यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से लेकर, घर से निकाली गई, संपत्ति या बच्चों से भी बेदखल की गई, बाल विवाह या खतने से खुद को बचा कर भागने वाली महिलाएं ठिकाना पाती हैं. अब इस काउंटी के प्रशासन ने इन महिलाओं को यहां की चरने वाली जमीन उनके नाम पर रजिस्टर कराने यानि टाइटल डीड की व्यवस्था की है. पहले से चली आ रही सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं को यह हक शायद कभी नहीं मिलता. अब यहां की महिलाएं आसपास के गांवों और समुदायों में जमीन को महिलाओं के नाम पर किए जाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
केन्या का कानून पहले से ही देश के हर नागरिक को संपत्ति का बराबर अधिकार देता है लेकिन परंपरागत रूप से वह पिता से केवल बेटों के नाम कर दिया जाता है, और महिलाओं के नाम पर कुछ नहीं आता. लेकिन जल्दी ही उमोजा की महिलाएं उस जमीन पर कानूनी रूप से हक पा सकेंगी, जिसे उन्होंने अपनी कई सालों की अपनी बचत और लोगों से मिली दान की रकम से खरीदा है.
एक गांव ऐसा भी जहां मर्दों पर पाबंदी है
स्वाहिली भाषा में ‘उमोजा’ का अर्थ है एकता. इसे रेबेका लोलोसोली नामकी महिला ने शुरु किया था, जब उन पर महिलाओं के खतने का विरोध करने पर आदमियों ने एक समूह ने हमला कर घायल कर दिया था. अपनी चोट का इलाज कराते हुए अस्पताल में ही उन्हें ऐसा गांव बनाने का ख्याल आया जहां आदमियों का आना ही मना हो. तब 15 महिलाओं से शुरु हुए गांव में एक समय पर 50 से भी अधिक परिवार रह रहे थे. यहां घर से लेकर स्कूलों का तक का निर्माण भी महिलाओं ने खुद ही मिल कर किया है. महिलाएं शहद और हाथ से बनी चीजें बेचकर अपना और परिवार का गुजारा करती आई हैं.
यह भी पढ़ें:
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |