Sex Toys जो रिमोट से कंट्रोल होते हैं और चरमसुख तक पहुंचाते हैं

0

अगर 2020 में सोशल डिस्टेंसिंग में आपकी लव लाइफ को इफेक्ट किया. तो इसने आपको अपने पार्टनर के साथ नए तरीके से लव लाइफ एंजॉय करने का मौका भी दिया. हम आपको ऐसे Sex Toys के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिमोट से चलते हैं और आपको चरमसुख तक पहुंचाते हैं.

Sex Toys के बारे में तो आपने पहले भी सुना होगा लेकिन हम आपको रिमोट कंट्रोल से चलने वाले Sex Toys के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसे रिमोट कंट्रोल्ड वाइब्रेटर, प्रोस्टेट मसाजर और और भी बहुत कुछ. रिमोट कंट्रोल सेक्स टॉयज की अपनी ही खासियत है. इसके जरिए आप और आपका पार्टनर एक दूसरे को बिना छुए भी सेक्स (sex) का आनंद ले सकता है. आधुनिक दुनिया के ऐसे अत्याधुनिक खिलौने हैं जिसने सेक्स को आसान कर दिया है.

रिमोट से चलने वाले Sex Toys क्यों है खास?

रिमोट, ब्लूटूथ या फिर मोबाइल ऐप के जरिए कनेक्ट होने वाले यह Sex Toys आपको और आपके साथी को एक ऐसी दुनिया में पहुंचा सकते हैं जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की हो. इन खिलौनों ने सेक्सुअल रिलेशनशिप को नए आयाम दिए हैं. रिमोट से चलने वाले Sex Toys के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपका साथी आपके पास ही हो. अगर आपका साथी आप से दूर हैं तो भी ब्लूटूथ या मोबाइल ऐप के जरिए इन खिलौनों को कनेक्ट करके आप सेक्स का आनंद ले सकते हैं. तो चलिए एक-एक करके इन खिलौनों के बारे में आपको बताते हैं. जिन्हें आप मोबाइल ऐप, ब्लूटूथ या फिर रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं और अपने साथी को चरमसुख तक पहुंचा सकते हैं.

1- Sex Toys जिसका नाम है कपल्स वाइब्रेटर

खास तौर पर कपल्स के लिए डिजाइन किया गया कपल्स वाइब्रेटर पहनने वाला Sex Toy है. इसको पहनने के बाद आप और आपका पार्टनर दोनों ही आनंद के अद्भुत सागर में डूब जाते हैं. इसकी खास बात यह है किसको पहनने के बाद आपको एक दूसरे को टच करने की जरूरत नहीं है. कपल्स वाइब्रेटर को पहनकर आप एक दूसरे को बिना छुए भी चरमसुख तक पहुंच सकते हैं.

2- मैक्स टू मस्टरबेटर एक अनूठा Sex Toy

मैक्स टू को आप मोबाइल ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. और आपका साथ ही सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी आपको मस्टरबेट कर सकता है. खास तौर पर यह उन पुरुषों के लिए बनाया गया है जो अपने साथी से दूर काम धंधे के लिए रहते हैं. मैक्स टू से आप सात अलग-अलग तरीकों से मास्टर वेट कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको इस खिलौने को एक मोबाइल ऐप से कनेक्ट करना होगा जिसका नाम है Lovense.

3- नोरा रैबिट वाइब्रेटर (Nora Rabbit Vibrator) महिलाओं का Sex Toy

नोरा रैबिट वाइब्रेटर (Nora Rabbit Vibrator) खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. ये क्लोटोरल वाइब्रेशन के लिए खास है. इसे आप ऐप से कनेक्ट करके अपने साथी के साथ आनंद ले सकते है.

4- वाइब्रेटिंग बड प्लग (Vibrating Butt Plug)

इस वाइब्रेटर का आकार अपने आप में खास है. इससे रिमोट से कंट्रोल करके आप सेक्स का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आपको किसी साथी की जरूरत नहीं है.

5- मेल्ट क्लिटोरल स्टिमुलेटर (Melt Clitoral Stimulator)

मेल्ट क्लिटोरल स्टिमुलेटर (Melt Clitoral Stimulator) को भी आप मोबाइल ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. ये खासकर महिलाओं के लिए बनाया गया है.

6- रिमोट कंट्रोल स्ट्रेपलेस स्ट्राप ऑन (Remote Control Strapless Strap-On)

रिमोट कंट्रोल स्ट्रेपलेस स्ट्राप ऑन (Remote Control Strapless Strap-On) पेगिंग के लिए खास तौर पर बनाया गया है. ये अपनी तरह का अनूठा Sex Toys है. ये vagina में फिट हो जाता है और आपको चरमसुख तक पहुंचाता है.

7- ह्यूगो प्रोस्टेट (Hugo Prostate Massager)

ये Sex Toys की दुनिया का सबसे करिश्माई सामान है. इसमें जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है उससे आप आपने हिसाब से वाइब्रेशन का आनंद ले सकते हैं. इसकी प्लेसमेंट और इंटेंसिटी को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *