राहुल गांधी का बयान-‘मोदी ने देश की रीढ़ तोड़ दी’
पुडुचेरी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मछुआरों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की रीढ़ तोड़ने का काम कर रही है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को छोटे एवं मझौले व्यापारियों के ख़िलाफ़ बताया है. बुधवार सुबह पुडुचेरी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मछुआरों को संबोधित करते हुए कहा, “वर्तमान सरकार छोटे एवं मंझले व्यवसायों के प्रति आक्रामक रुख दिखा रही है क्योंकि वे चाहते हैं कि सभी व्यवसाय बड़ी कंपनियों द्वारा चलाए जाएं. हमारी सोच अलग है. हम छोटे एवं मंझले व्यवसायों को मजबूती देना चाहते हैं क्योंकि हम मानते हैं कि यही भारत की ताकत हैं.”
उन्होंने कहा, “सरकार ने देश की रीढ़ किसानों के ख़िलाफ़ तीन क़ानून पास किए. आप सोच रहे होंगे कि मैं मछुआरों के साथ मीटिंग में किसानों की बात क्यों कर रहा हूं. मैं आपको समुद्र के किसानों के रूप में देखता हूं. अगर ज़मीन के किसानों का दिल्ली में एक मंत्रालय हो सकता है तो समुद्री किसानों को भी यही क्यों नहीं मिल सकता.”
पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार पर संकट में
पिछले कुछ दिनों में पुडुचेरी में जो कुछ हुआ है, उससे पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी ने एक कांग्रेस नेता को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, चार अन्य सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही राहुल गाँधी के पुडुचेरी पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही किरण बेदी को पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद से हटाया दिया गया.
ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आगामी चुनावों को देखते हुए ये कदम उठाया है, क्योंकि राज्य सरकार एक लंबे समय से किरण बेदी को हटाए जाने की माँग कर रही थी. लेकिन किरण बेदी को हटाए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री वी नारायनसामी ने बीजेपी के प्रति नाराज़गी जताई है.
यह भी पढ़ें:
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के लिए पिछले चार साल काफ़ी परेशानियों भरे रहे हैं. किरण बेदी हमारी रोजमर्रा की चीजों में दखलअंदाज़ी करती रही हैं. हमारे ख़िलाफ़ उन्होंने जो प्रयास किए, वो सफल हुए हैं. पुडुचेरी में लोग धर्म-निरपेक्ष लोगों को पसंद करते हैं और यहां सांप्रदायिक तत्वों की कोई जगह नहीं है.”
इसके साथ ही नारायणसामी ने कहा, “बीजेपी हमारी सरकार गिराने के लिए हमारे विधायकों को अपने वश में करने की कोशिश कर रही है. तीन विधायकों का इस्तीफ़ा स्वीकार किया जा चुका है. लोग बीजेपी का खेल जानते हैं और वे साल 2021 के चुनाव के दौरान उन्हें जोरदार जवाब देंगे.”
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |