Rail Roko Andolan Live : रेल रोककर किसानों का हल्ला बोल, ये इलाके संवेदनशील

0

कृषि कानूनों (Farmers Protest) के खिलाफ आज किसान रेल रोको (Rail Roko) आंदोलन कर रहे हैं, इसके चलते देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसानों के रेल रोको अभियान के मद्देनजर रेलवे ने  पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही रेलवे सुरक्षाबलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है. 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को   पिछले सप्ताह रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. रेल रोको आंदोलन 12 से 4 बजे तक किया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि रेल रोको अभियान के मद्देनजर रेलगाड़ियों की आवाजाही पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. एक बार जब हमें विरोध की स्थिति की तस्वीर मिल जाती है तो संवेदनशील स्थानों की पहचान हो जाती है, तो हम कार्रवाई की योजना बनाएंगे. हमारे पास लगभग 80 रेलगाड़ियां हैं जो संभावित संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरती हैं और उनमें से ज्यादातर दोपहर 12 बजे से पहले ही गुजर जाती हैं.

Rail Roko Update : ये हैं संवेदनशील रूट

  • हापुड़ जंक्शन, गढ़मुक्तेश्वर, धौलानाऔर पिलखुवा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इन चार रेलवे स्टेशनों के लिए चार मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं.
  • ये संवेदनशील रेलवे रूट माने जा रहे हैं-
  • दिल्ली-लखनऊ रुट दिल्ली- रोहतक-जींद-जाखल-भटिंडा लाईन दिल्ली- पानीपत-करनाल-अंबाला लाईन दिल्ली-मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ-अंबालादिल्ली-पलवल-मथुरा-कोटा लाईन दिल्ली-पलवल-मथुरा- झांसी-लाईन

Farmer’s Protest: कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की सरकार के साथ बातचीत अब तक समाधान तक नहीं पहुंच पाई है. सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक 10 से अधिक राउंड की बात हो चुकी है लेकिन कोई सर्वसम्‍मति नहीं बन पाई है. इस बीच किसानों ने अपना आंदोलन और तेज करने के लिए रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan)का ऐलान किया है. इस आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने खास तैयारियां की है. रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स यानी RPF के डीजी अरुण कुमार ने बताया, आंदोलन के मद्देनजर हमने GM के साथ आंतरिक बैठक की है. जनरल मैनेजर को कहा गया है कि लोकल स्तर पर राज्य सरकार और DM SP से संपर्क में रहें और इस बात पर नजर रखें कि कहां क्या स्थिति है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *