Earthquake in India and Pakistan: भूकंप के झटकों से दिल्‍ली-NCR, पंजाब, जम्‍मू कश्‍मीर में दहशत, उत्तर भारत के कई इलाके सहमें

0

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि पंजाब, अमृतसर में रात 10:34 बजे तेज भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के कई इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

Earthquake in India and Pakistan: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि पंजाब, अमृतसर में रात 10:34 बजे तेज भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के कई इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें:

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शुक्रवार रात 10:31 बजे ताजिकिस्तान में तेज भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई.

भूकंप के बाद लोग दहशत में है.भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग घरों से बाहर आ गए. जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. देर रात आए इस भूकंप को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भी महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप से किसी तरह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

https://youtu.be/yfyf8AMwKKs

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *